अगर आप भी ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, यहां पर आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होते हैं जो 1 दिन में होते हैं कुछ मिनट के, ysense क्या है? और यह कैसे काम करता है और इसमें task को कैसे आप कंप्लीट कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी आपको मिलेगा इसके अलावा आप इसके रेफरल के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
![]() |
ySense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2023? |
आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते होंगे जिसमें से बहुत सारे ऐसे ऑप्शन है, पर उन्हीं में से एक ऑप्शन है जिसमें आप सर्वे करके कुछ पैसे कमा सकते हैं, ysense अप्प वेबसाइट जो आपको टास्क पूरा करने के बदले में कुछ पैसे देती है।
यहां पर जो सर्वे होता है वह कुछ भी हो सकता है जैसे कि आपका नाम, आपका एड्रेस, आप कितने पढ़े लिखे हैं, अब जॉब करते हैं या नहीं करते हैं, या फिर आपके भारत के बारे, में खेल के बारे में किसी भी तरह का टास्क होता है। वह टास्क आपको पूरा करना होता है जिसमें कुछ सवाल पूछे जाते हैं और आपको जवाब देना होता है इससे आप पैसे कमाते हैं।
ysense app क्या है, एक सर्वे करके पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है जब को सैलरी के अलावा और भी कई तरह से पैसे कमाने का मौका देता है जैसे कि गूगल पर एक वेबसाइट है और गूगल प्ले स्टोर पर ऐप भी है इसकी मदद से इस प्रकार ysense एप से पैसे कमाए बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप देखते हैं तो सर्वे के मामले में सबसे ज्यादा वाइसेंस पर भरोसा किया जाने वाला ऐप है जो काफी पॉपुलर भी है और आपको अच्छे पैसे भी देती है और आपका पेमेंट भी टाइमली करती है।
ysense क्या है ? (What is ysense in Hindi)
ysense एक ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिसमें आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने के लिए बनते हैं उनका टास्क आप पूरा करके पैसे कमाते हैं, यहां पर आपको कुछ बहुत ही आसान से सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने होते हैं।
ysense को बहुत से लोग clix sense के नाम से भी जानते हैं परंतु गेट-ped साइट या जीटीपी साइट है, जिसको दुनियाभर के मार्केट रिसर्च सपोर्ट दिया हुआ है इसलिए ysense एक ग्लोबल कंपनी भी है जिसको दुनिया का कोई भी व्यक्ति यूज कर सकता है।
इस साइट में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के अलावा दुनिया भर के बहुत सारे देश के लोग इस में काम करके पैसे कमा रहे हैं यह से वाइसेंस सबसे पहले क्लिक्सेंस के नाम से शुरू हुआ था जो कैलिफोर्निया में स्थित एक कंपनी है जो आज के समय में सर्वे करके पैसे कमाने का तरीके से प्रसिद्ध हुआ है, जिसका ऑनलाइन पैसे कमाने वाले अच्छे यूजर्स की तरह जाना जाता है।
Ysense जब शुरू किया गया था तब इस पर आपको पीटीसी क्लिक करने के लिए भुगतान दिया जाता था, मतलब या पेजव्यू करने और क्लिक के हिसाब से पैसे देती थी, फिर बाद में इसमें और भी फीचर्स ऐड कर दिए गए जैसे कि सर्वे कंप्लीट करना टास्क कंप्लीट करना रेफर एंड अर्न।
अगर आज की बात करते हैं तो ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका बन गया। जिससे आप आज के समय में Ysense की वेबसाइट पर काम करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको एक भी रुपए लगाने की जरूरत नहीं है पर करने की जरूरत नहीं है किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना, पूरी तरह से फ्री होता है।
यहां आपको फ्री में अपना एक अकाउंट बनाना होता है और इसकी सीमाओं का उपयोग करके आप अच्छी एअर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं, जहां आपको अलग-अलग देशों के हिसाब से रूपये मिलता है जो डालर के रूप में Ysense के अकाउंट में ऐड हो जाता है।
Ysense कैसे काम करता है ?
Ysense पर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होता है इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी डालना होता है और कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होती है।
जब आप अपना वाइसेंस पर अकाउंट बना लेते हैं तो यहां पर आपको टास्क के रूप में कुछ क्वेश्चंस दिए जाते हैं, जिसके बदले में आपको आंसर देने होते हैं और टास्क पूरा होते ही आपको उसके बदले में कुछ पैसे मिल जाते हैं, डॉलर के रूप मे वाइसेंस अकाउंट में जमा हो जाता है।
यहां पर बहुत ही आसान सवाल आपसे पूछे जाते हैं जिनका आपको जवाब या आसानी से दे सकते हैं, या फिर कुछ और लिख कर भी दे सकते हैं, एक छोटा सा टास्क होता है उसे आप पूरा कर देते हैं। यहां पर तो कुछ समय अवधि होती है उस समय अवधि में आपको अपनी टास्क को पूरा करना होता है।
यहां तो कोई लिमिटेशंस नहीं है आप अपनी मर्जी से टास्क को चुनना होता है उसे पूरा करना होता है और आप पैसे कमाते हैं, इसके अलावा भी आपको इस वाइसेंस मे रेफर एंड अर्न करने का और पैसे कमाने का मौका देती है ।
Ysense पर अकाउंट कैसे बनाएं।
वाइसेंस से आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चाहिए होता है ।
1. इस पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा या फिर इसके एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और रिजल्ट में पहले लिंक पर क्लिक करके या फिर आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
2. जैसे आप इस वेबसाइट में जाते हैं तो आपको कई तरह का ऑप्शन दिखेगा और वहां पर आपको साइन अप का ऑप्शन भी देखेगा उसका क्लिक करना होता है।
3. जैसी आप अपने साइन अप कंप्लीट कर लेते हैं आपको एक ईमेल आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होता है और ज्वाइनnow पर क्लिक करना होगा।
4. जैसी आप यह कर लेते हैं आपको ईमेल आईडी पर वेरीफिकेशन लिंक मिल जाता है जिस पर आपको क्लिक करके वेरीफाई करना होता है।
5. वेरीफिकेशन जैसे ही पूरा जाता है आप अपने वॉइस एंड स्काई अकाउंट का प्रोफाइल को पूरा कर सकते हैं और वहां पर अपनी फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।
6. जब आप अपनी प्रोफाइल को पूरा कर लेते हैं तो आपको अकाउंट बनाने का प्रोसेस complete hote ही पैसे कमाने शुरू कर सकते है ।
यहां पर जो भी आपको सवाल पूछे जाते हैं उसका जवाब आपको सही तरीके से देना होता है क्योंकि अगर आप सही तरीके से नहीं देते हैं बाद में कोई भी गलती पाई जाती है तो आपको पैसे कमाने में दिक्कत भी आ सकती है।
Ysense से पैसे कैसे कामये।
Ysense app कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
- टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
- डेली बोनस से पैसे कमा सकते हैं।
- सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं
- रेफर एंड अर्न कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
- साइन अप कमीशन से भी पैसे कमा सकते हैं।
- एक्टिविटी कमीशन से पैसे कमाए आदि तरीकों से आप लाइसेंस पर पैसे कमा सकते हैं।
यहां में हम सारी जानकारी आपको एक-एक करके देंगे वह भी संपूर्ण जानकारी और यहां पर पूरी डिटेल में जानकारी आपको मिलेगी कैसे इसका पेआउट होता है और कैसे आपको समय पर पैसे मिल जाते हैं बिना किसी देरी किए गए।
1 Task completed karke
Ysense सबसे पहले तरीका है आप अपने टास्को कंप्लीट करते हैं जिसमें आपको वाइसेंस कई तरह के डांस देता है जहां आपको छोटे बड़े सभी तरह के टास्क मिलते हैं और उसी के हिसाब से पैसे भी मिलते हैं।
इन छोटे और बड़े टास्क में आपको समय भी दिया जाता है उस समय में आपको उस ट्रांस को पूरा करना होता है और उस समय के लिए एक अमाउंट भी दिया जाता है जो डांस पूरा होने पर आपको पैसा मिल जाता है।
यहां पर जैसा टास्क होता है वैसा ही यहां पर समय भी दिखाया जाता है उसी समय के हिसाब से आपको स्टार्स को कंप्लीट करना होता है और यह पैसा टास कंप्लीट होते ही आपके वाइसेंस अकाउंट में ऐड हो जाता है।
यहां पर कुछ टास्क होते हैं जिसको आप बार-बार पूरा कर लेते हैं हर बार आपको पैसा मिलेगा लेकिन कुछ टास्क ऐसे भी हैं जहां से एक बार पूरा करते हैं जैसे प्रोफाइल पूरा करना भी एक टास्क होता है जो आपको एक बार पूरा करना है जिसके बदले में आपको आधा डालर तक मिल जाता है।
यहां भी जो नाइट आज खाते हैं उसकी सूचना आपको ईमेल पर भेज दी जाती है और पुरानी कार जो आप पूरा कर चुके होते हैं उसकी भी सूचना आपको ईमेल आईडी पर मिल जाती है और उन्हीं ट्रांस को दोबारा करके भी आप भाई साइन से पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर इस वेबसाइट में आपको सबसे अच्छी बात यह मिलती है कि वाइसेंस से आप $50 की कमाई कर लेते हैं तो इसके लिए लाइसेंस आपको $5 कब होने देता है और आप उनके द्वारा प्रारंभ की जाने वाली साप्ताहिक प्रतियोगिताएं और दिल्ली चेक लिस्ट बोनस के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा भी और तरीके हैं जिससे आप वाइसेंस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
2 Task Weekly contests से पैसे कमाएं ।
Ysense एक तरह का पुरस्कार समारोह भी चलता है जो हर एक तरह की प्रतियोगिता होती है जिसमें भाग लेने वाले सदस्य को पुरस्कार भी दी जाता है यह प्रतियोगिता सोमवार से रविवार तक चलता है जहां टॉप 10 कंप्लीट करने वाले सदस्य को कुछ इस प्रकार से इनाम भी मिलता है।
A. Top 1 $50
B. Top 2 $20
C. Top 3 $10
D. Top 4 $5
E. Top 5$ 5
इतना ही नहीं इसके बाद भी जा टॉप फाइव के बाद भी $2 का इनाम जीत सकते हैं अगर आप टॉप पोजीशन में किसी भी पोजीशन पर आते हैं तो आपको कुछ ना कुछ नाम जरूर मिलता है जिससे आप बायसेन से अतिरिक्त आएगा सकते हैं।
3. Daily checklist Bonus से पैसे कमाएं।
Ysense मैं अब दिल्ली चेक लिस्ट बोनस भी है यहां पर आप इस साइट पर अपना लक्ष्य पटास को पूरा करने में अपने गाइड के रूप में लाइसेंस की डेरी चेक टेस्ट का उपयोग करते हैं बिजली चेक लिस्ट की मदद से आपको भाई सेन से आदमी करने में काफी आसानी हो जाती है।
ब्लैक लिस्ट का को पूरा करना होता है जब आप अपनी चेक लिस्ट पूरी कर देते हैं तो आप अपने कमाए रोजाना के पैसों से 16 पदों की कसम अपने खाते में जोड़ सकते हैं और किस प्रकार काम करता है इसको इस तरह से समझ सकते हैं।
- Daily checklist Bonus 12%
- Ysense Addon extra Bonus 2%
- Activity Extra Bonus 2%
इस तरह से आप इस वेबसाइट के साथ 16% की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका लेकिन ध्यान रहे कि यहां पर आपको बोनस की गणना आपके दिल के हिसाब से कमाई पर की जा सकती है।
4 Answer Survey complete karke paise kamayen
वाइसेंस से अप्प का दूसरा तरीका सर्वे करके पैसे कमाना यहां पर सर्वे का मतलब क्वेश्चंस के आंसर को देना होता है पर कुछ सामान और असामान्य क्वेश्चंस भी आपको सर्वे में बनाया जा सकता है जहां आपको उन सभी क्वेश्चन के आंसर देने होते हैं जिसके बदले में को पैसे मिलते हैं।
यहां पर आपको किस तरह के सर्वे मिलते हैं यह सारी जानकारी आपकी प्रोफाइल के द्वारा दी गई होती है, उसी से वह निकालकर टास्क को देता है उसका टास्क आपको पूरा करना होता है जिससे आपको पैसे मिलते हैं।
इसमें जैसा आपने कितनी पढ़ाई की है आप कहां के हो क काम करते हो उसी के आधार भी सर्वे होता है, उसी से रिलेटेड होता है जो बहुत ही आसान होता है, इन सवालों के जवाब को लेकर आप महीने का आराम से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
5 Ysense रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाएं ।
यह तरीका होता है रिफेरल प्रोग्राम का जहां से आप अपने दोस्तों के रुपए कर सकते हैं और वहां से आप अपनी कमीशन कमा सकते हैं कि साइन अप कमीशन और एक्टिविटी कमीशन से पैसे कमाते हैं।
लाइसेंस में रिफिल प्रोग्राम के साथ एपलेट प्रोग्राम अर्थात अपडेट माय ड्रीम से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ फॉर लवर की जरूरत होती है वरना आप एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।
अगर आप एक यूट्यूब पर या ब्लॉगर हैं तो आपकी सप्लीकेट प्रोग्राम को बहुत आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं और फिर इसके किसी सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे फल पर होना चाहिए तब भी आप की सफेद प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
इस एफिलिएट प्रोग्राम का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आपको रेफरल कमीशन के साथ तकरीर कमीशन भी मिलता है जो लाइफटाइम आपको मिलता रहेगा जिसे आप काफी अच्छी रनिंग कर सकते हैं।
उधर के मान लीजिए आपको किसी ने या अपने किसी को जफर लिंक के जरिए ज्वाइन करवाते हैं तब आपको रिवर या जायफल कमीशन मिलता है लेकिन एप्लीकेट लिंक के जरिए ज्वाइन करवाने पर आपको रफेल कमीशन तो मिलता ही है साथ में 12 अप्रैल व्यक्ति जब तक अपने अकाउंट में कुछ भी पैसे कम आएगा तो उसका भी कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के रूप में मिलता जाएगा।
6 sign up commission se पैसे कमाएं ।
यहां पर आप साइन अप कमीशन के जरिए जैसे रिफरेंस से पैसे मिलते हैं वह 10 cent से लेकर 300 तक होता है पर आपके दिमाग में संदेह हो रहा होगा कि कम से कम या ज्यादा से ज्यादा क्यों नहीं मिलता इसका कारण है अलग-अलग देश क्योंकि कुछ देशों से आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ देशों से कम मिलते हैं जिससे हम टॉप टायर कंट्रीज भी कहते हैं तो आइए हम जानते हैं डॉक्टर कंट्रीज की कमिशन लिस्ट देखते हैं जहाँ पर सबसे ज्यादा कमीशन मिलते हैं।
- Australia
- Belgium
- Brazil
- Canada
- Denmark
- Finland
- France
- Germany
- Greece
- Hong Kong
- Ireland
- Israel
- Italy
- Japan
- Malaysia
- Mexico
- Netherlands
- New zealand
- Norway
- Poland
- Saudi Arabia
- Singapore
- South Africa
- South Korea
- Spain
- Thailand
- Switzerland
- United Kingdom
- United States
7 एक्टिविटी कमीशन से पैसे कमाएं ।
यह वह कमीशन होता है जो एक्टिविटी के हिसाब से मिलता है आपने अपने जितने लोगों को अपने एफिलिएट लिंक के जरिए ज्वाइन करवाया है उसी के हिसाब से आपको एक्टिविटी का भी कमीशन मिलता है।
मैंने क्या आपने किसी को लिंक शेयर किया उस दिन से कोई भी जॉइन करता है तो वहां पर आपको 20% तक कमीशन मिलता है लेकिन आप महीने में 100 लोगों को ज्वाइन करवा देते हैं तो आपको ज्यादा कमीशन 24% मिलने लगता है।
इस तरह से अगर आप महीने में 200 लोगों को ज्वाइन करवाते हैं तो कमीशन बढ़ जाता है और 30% हो जाता है इसे हम एक्टिविटी कमीशन भी कहते हैं जो रेफ्रिजर बढ़ने के आधार पर आपका कमीशन मिलता है।
इस तरह आपको यह कोशिश करनी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करवाना है जिससे आपका कमीशन भी ज्यादा हो और आपकी अच्छी इनकम हो सके।
निस्कर्ष
Ysense क्या है इसे पैसे कैसे कमाए हिंदी में यह जानकारी आपको हिंदी में दी जा रही है कैसे काम करता है यहां पर उसका यूज़ कैसे करना है उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं पूरी जानकारी आपको यहां पर मिल रही इस आर्टिकल में।
आशा करता हूं कि de जानकारी आपको पसंद आएगी और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगी, आप वाइसेंस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और उससे अब महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ में फेसबुक लिंकडइन ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को वाइसेंस पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझा सकते हैं और इसका उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं इस पोस्ट से जुड़ी हुई कोई समस्या सुझाव आपको लेनी हो तब कमेंट के द्वारा दे सकते हैं।
Q क्या ysense पर पैसा कमा सकते हैं।
Ans जी हां भाई सेंस में पैसा कमा सकते हैं बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुल तरीके ऊपर बताए हैं।
आप यहाँ से ysense अप्प डाउनलोड कर सकते है।