आदिपुरुष (AadiPurush)/ क्या आदिपुरुष दर्शको के दिल को छू पायेगी ?
Author -
AZADINAUKRISE
जनवरी 01, 2023
0
आदिपुरूष
आदिपुरुष
(प्रथम पुरुष /पहला आदमी)
आदिपुरुष जो 2023 की आने वाली भारतीय बॉलीवुड की बहुत बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। अगर इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म महाकाव्य रामायण से प्रेरित होकर बनाई गई है।
अगर इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को ओम रावत द्वारानिर्देशित किया गया है। जोकि टी सीरीज फिल्म स्टार नेटवर्क फाइल द्वारा बनाई गई है हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ फिल्माई गई है।
फिल्में प्रभास ने राघव, कृति सनोन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के कास्ट में नजर आएंगे। अरे इस फिल्म की बात करें तो जो लगभग 500 करोड़ के बजट पर बनी हुई है आदि पुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को तमिल, मलयालम और कन्नड़ में किया गया है इसके साथ ही हिंदू और तेलुगु में नाटकीय रिलीज के लिए तैयार किया गया है।
कहानी
कुछ 7 लाख साल पहले राजा राघव अपनी पत्नी जानकी को बचाने के उद्देश्य लंका की यात्रा करते हैं। जिसे लंका के राजा लंकेश ने माता जानकी का अपहरण कर लिया था। यह पूरी फिल्म राजा राम के जीवन पर आधारित होगी।
आदिपुरुष हिंदू महाकाव्य रामायण का एक रूपांतरण है। जिसे 18 अगस्त 2020 को प्रचार के लिए घोषित किया गया था।
सितंबर 2020 में निर्माताओं ने बताया था कि प्रभास भगवान श्रीराम का चित्रण कर रहे हैं और जिनके कास्ट का नाम बाद में राघव के रूप में सामने आया था, यहीं पर सैफ अली खान जो पहले से ही रावत की तानाजी में काम कर चुके हैं उन्हें लंकेश नाम के साथ रावण की भूमिका के लिए भी साइन किया गया है।
कृति सेनन को माता जानकी के करैक्टर के लिए लिया गया है, लेकिन बात यहीं पर नहीं खत्म होती है उनसे पहले अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी, और कीर्ति सुरेश को देवी सीता की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था ऐसी अफवाह थी ,
बाद में कृति सनोन को इस कास्ट के लिए तैयार किया गया।
सनी सिंह भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।
आदिपुरुष को 2023 में 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा पहले इससे 11 अगस्त 2022 को रिलीज करने की डेट थी लेकिन बाद में लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था यह तमिल मलयालम कन्नड़ और अन्य कई भारतीय भाषाओं पर अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डबिंग के साथ में तेलुगु और हिंदी में रिलीज होने वाली है।
सैफ अली खान
इसमें सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे पर दर्शकों ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है क्योंकि जो लोग रावण का लुक दिया गया है वह लोग लोगों को पसंद नहीं आया है।
देखते हैं यह फिल्म कितनी कामयाब साबित होती है इसके रिलीज होने के बाद में ही पता चलेगा।