Merry Christmas 2022 wishes Images
क्रिसमस की तयौहार की बात करें तो यह त्यौहार खुशियां बांटने के लिए आता है। क्रिसमस को लो प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप मे मनाते हैं और पूरे संसार में हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाता है। अब केवल इसे ईसाई समुदाय में ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी समुदाय में लोग हर्षोल्लास के साथ में से मनाते हैं। आने वाले सालों में लोग क्या कामयाबी खुशहाली के लिए लॉन्ग क्रिसमस में सांता क्लॉस से दुआ भी मांगते हैं।
सबसे ज्यादा खुशी तो बच्चों को होती है क्योंकि उन्हें इस पर मैं कुछ मिलने की उम्मीद होती है गिफ्ट मिलने की उम्मीद होती है लोग घरों में क्रिसमस की वजह से जाने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं ऐसे में लोग एक दूसरे को बधाई देना भी नहीं बोलते हैं किस्मत के शुभ अवसर पर इन ट्रेंडी संदेशों के लिए आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बधाई दे सकते हैं।
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज आए आपके द्वार।
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
आया है क्रिसमस का यह त्यौहार।
आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं।।
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों के साथ अपनों का प्यार।
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।।
मैरी क्रिसमस
प्रभु यीशु का पवित्र त्यौहर क्रिसमस मनाया आप हर बार
प्रभु यीशु सदा आपके साथ हैं अपने बंदों के सिर पर हमेशा उनका हाथ है
आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं
क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को खुशियों से सारोबार रखे
मैरी क्रिसमस
फरिश्ता बनकर कोई आएगा
सारी उम्मीद है तुम्हारी पूरी करके जाएगा
किस्मत के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा