Breaking News नए दावे के बाद Sushant Singh Rajput की बहन की CBI से मदद की अपील / सुशांत सिंह की फाइल फिर खुलेगी।
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत का मामला एक बार फिर से गर्माया है । आज से दो साल पहले सुशांत के मुंबई मे उन्ही के घर पर फ्लैट के अंदर वो मृत पाए गए थे । जो मामला कुछ समय के बाद बंद हो गया था पर अब फिर से कपूर हॉस्पिटल के मोर्चरी यूनिट के एक कर्मचारी है रूप कुमार शाह जीनोहने दावा किया था की एक्टर के शरीर पर पाया गया निशान जो आमतौर पर फांसी के मामले मे पाया जाता वो नही है मारने के निशान है । इसलिए किसी भी तरह से ये आत्महत्या नहीं लगती ।
शुशांत सिंह की बहन ने सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग की है ।
![]() |
Breaking News नए दावे के बाद Sushant Singh Rajput की बहन की CBI से मदद की अपील / सुशांत सिंह की फाइल फिर खुलेगी। |
एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा है कि इसमें जरा से भी सचाई है तो सीबीआई से अनुरोध है कि इसकी निस्पक्षता से जांच की जाए । और इसके साथ ही ट्वीट कर रूप कुमार को सुरक्षा देने की भी मांग की है । एक्टर के परिवार का कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हटाया हुई है ।
रूप कुमार अस्पताल के पूर्व कर्मचारी ने किया था दावा।
अभिनेता सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत के बाद रूप कुमार अस्पताल मे उनके पोस्टमार्टम के समय मौजूद थे और उन्होंने दावा किया था की सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है । कुमार ने यह दावा नौकरी छोड़ने के बाद किया ।
सुशांत सिंह के शरीर पर थे चोट के निशान ।
करीब 1. 5 महीने पहले job se region देने के बाद रूप कुमार साह ने कहा था की 13-14 जून को कपूर अस्पताल के मुर्दाघर मे ही ड्यूटी पर था । बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर में संदिग्ध अवस्था में पाए जाने के बाद उनका शव अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था और रूप कुमार का दावा है कि सुशांत सिंह की जब हॉस्पिटल लाया गया था । तो उनका शरीर सुन्न था और चोट केक्निशन भी थे उन्होंने कहा भी था ये आत्महत्या का नहीं हत्या का मामला है पर किसी ने सुनी नही।