शेयर बाजार में बहुत सारे उछाल और गिरावट देखने को मिल रहे हैं इन्हीं उछाल और गिरावट के बीच में अदानी ग्रुप कंपनी की रानी टोटल गैस से आर्डर मिलने के बाद टाइम टेक्नोप्लास्ट केसर का भाव रॉकेट की तरह बढ़ने लगा है।
मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1878% तक चल गया था । सुबह 11:00 बजे टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर 7.99 % की तेजी के साथ 90.55 रुपए के ट्रेंड पर था।
कितने करोड़ रुपए का मिला आर्डर।
कंपनी में स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी के हिसाब से हम आप लोगों को बताते हुए खुश हो रहे हैं कि हमें प्रतिष्ठित अदानी टोटल गैस की तरफ से सीएनजी टाइप -IV कम अपोजिट सिलेंडर का ऑर्डर मिला है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी कंपनी के इस आर्डर वैल्यू ₹750000000 की है।
जब कंपनी के शेयर 99.60 रुपए पर पहुंच गए थे तब के हिसाब से भी कंपनी के 52 वीक हाई 125.90 रुपए के लेवल से भाव 20.80% कम ही था। अगर इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 18% से अधिक की बढ़त हो गई है हालांकि बीते 6 महीनों के दौरान टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर का भाव 13.21% से अधिक घट गया था और आपको यह भी पता होना चाहिए कि कंपनी का मार्केट कैप 2059 करोड़ रुपए का है।