सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल के बाद यह ताज भारत वापस आ गया है। अगर हम इस मुकाबले की बात करें तो कुल 63 देशों ने इसमें हिस्सा लिया। जिनम एक से एक सुंदर महिलाएं शामिल हुई पर उन सभी को मात देते हुए सरगम कौशल ने जीत हासिल कर ली है। जो की बहुत ही गर्व की बात है ।
सरगम की अगर बात करें तो वह जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और एक प्रोफेशनल टीचर हैं। उन्होंने NAVY के एक ऑफिसर से 2018 में शादी की है सरगम ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपने पिता और पति को दिया है।
मिसेज इंडिया प्रेजेंट के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की गई थी यहां क्राउनिंग मोमेंट की एक झलक सर करते हुए लिखा गया है कि ab लंबा इंतजार खत्म हुआ 21 सालों बाद हमारे पास एक crown वापस आ चुका है बता दें कि सरगम से पहले 2001 में डॉ अदिति गोवित्रीकर ने यह खिताब जीता था।
इस पुरस्कार की पूरी पैनल में अभिनेत्री सोहा अली खान, विवेक ओबरॉय और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल थे।
32 साल की SARGAM ने 63 देशों की सुंदरियों को हराकर यह खिताब जीता अपने नाम किया।
कंटेस्ट के अंतिम दौर में कौशल ने भावना राव का डिजाइन किया गया एक पिंक कलर का लिस्ट GOWN भी पहना था।
सरगम कौशल ने इसके अलावा मिस वर्ल्ड 2022 के एक इवेंट में कश्मीरी महिलाओं की ओर से तैयार की गई हैंड क्राफ्टेड ड्रेस भी पहनी थी।
इससे पहले सरकार ने 15 जून 2022 को मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का पुरस्कार भी जीता था उन्हें नवदीप कौर ने यह खिताब दिया था।
सरगम ने 2018 में नेवी के एक ऑफिसर आदित्य मनोहर शर्मा से शादी की थी उनके पति नहीं सरगम को पहला मॉडलिंग कंटेस्ट दिलवाया था।
कौन है सरगम कौशल
सरगम कौशल की बात करें तो उनकी उम्र अभी मात्र 32 साल की है जो जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं इन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन की है और सरगम विशाखा पटना में बतौर टीचर भी काम कर चुकी है सरगम ने 2018 में शादी की थी और उनके पति इंडियन नेवी में है।
2001 में आखिरी बार भारत ने जीता था यह किताब।
डॉ अदिति गोवित्रीकर ने 21 साल पहले यानी 2001 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था ADITI क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी ADITI उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है।
मिस वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है जिसे केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही बनाया गया था इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था जिसे बाद में मैसेज वूमेन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया था साल 1988 में इसका नाम मिस वर्ल्ड पड़ा पहला मैसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वाली महिला श्रीलंका की रोजी सुनाया या के थी।