सूर्यकुमार यादव T20 कोहली रोहित भी फेल जिस सूर्यकुमार यादव को करना पड़ा सालों इंतजार आज बना टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी

AZADINAUKRISE
0

सूर्यकुमार यादव आज की डेट में बहुत बड़ा नाम हो गया है T20 अगर फॉर्मेट की बात करते हैं तो उन्होंने वहां से भी डेब्यू किया था और लगातार उनका परफॉर्मेंस पड़ता जा रहा है उसके बाद से लेकर आज तक उनके आसपास कोई भी नहीं दिखा सूर्या कई मामले में रोहित को पढ़ते हुए दिख रहे हैं।

अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 20 नवंबर को खेले गए टी-20 मैच में काफी धमाकेदार पारी देखने को मिली है जो सूर्य कुमारी आदि ने बल्ले से निकाली थी सोया नहीं जब से T20 नेशनल इंटरनेशनल में डेब्यू किया तब से शायद इसी तरह की बल्लेबाजी देखने को मिला लगाता है वह परफॉर्म पर  परफॉर्मेंस करते चले जा रहे हैं । न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 51 बॉल में उन्होंने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली और हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया यही कारण है कि मौजूदा वक्त में चोरी कुमार यादव को T20 का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया जा रहा है तो वह गलत नहीं है।

क्या कोई और है सूर्य जैसा।

न्यूजीलैंड का मैच को देखते हुए सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में 111 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल है कमाल की बात तो यह रही कि अपनी पारी की आखिरी 19 बॉल में 61 रन बना दिए थे यानी एक बार फिर अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद बेसुरी कुमार यादव बेकाबू ओपन न्यूजीलैंड के बॉर्डर पर टूट पड़े और अपनी एक पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

भारत ले T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले।

122 रन विराट कोहली
117 रन सूर्य कुमार यादव
111 रन सूर्यकुमार यादव
118 रन रोहित शर्मा 
111 रन रोहित शर्मा

दिग्गज खिलाड़ी में सूर्य के सामने कुछ नहीं रहे।

सूर्यकुमार यादव की बात अगर करें तो उन्होंने T20 डेब्यू किया तब से वह लगभग हर पारी में कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं कि हर किसी को हैरान कर देते हैं और हर कोई उन्हें हैरानी भरी नजरों से देखी रखता है कभी 12 बॉल में 30 रन कभी 20 बॉल में 50 रन की धमाकेदार पारी खेलते हैं तभी सूर्या को लेकर यह बात कही जा रही है कि वह हर बार जब भी क्रीज पर आते हैं तो विरोधियों पर डोमिनेट करते हैं।

खास बात तो सब से यह है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा के अलावा और भी कई तमाम मामलों में अब सूर्यकुमार यादव से पीछे छूटे लगे हैं इस बात का उदाहरण आंकड़े की देने लगेंगे।

सूर्यकुमार यादव का खला गया मैच

 सूर्यकुमार यादव 41 मैच 1395 रन, 45 औसत 181.64 स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 29 मार्च 1080 रन 63.52 औसत 137 पॉइंट 57 स्ट्राइक रेट।
रोहित शर्मा 40 मैच 1080 रन  28.42 औसत  140.44 स्ट्राइक रेट ।

क्या सूर्यकुमार यादव ने को लंबा इंतजार करना पड़ा।

अरे सूर्यकुमार यादव की बात करें तो टीम इंडिया में एंट्री काफी लेट से हुई है 30 साल की उम्र में उन्होंने अपना डेब्यू किया 2021 डेब्यू के बाद से ही वह छा गए हैं और लगातार स्कोर पर स्कोर बना रहे हैं सूर्य जब भी कोई धमाल करते हैं तो अक्सर रोहित शर्मा का एक दशक पुराना ट्वीट वायरल हो जाता है 2011 में तब उन्होंने ट्वीट कर रोहित की तारीफ की थी लेकिन सूर्य को  टीम इंडिया में आने के लिए लंबा समय का इंतजार करना पड़ा । लेकिन अगर आज की बात करें तो हर जगह सूर्या का नाम ही छा रहा है वह चमकते हुए सितारे की तरह उभर कर सामने आ रहे हैं हल्दीघाटी की चर्चा चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*