Mutual fund ke nivesh per bumper return chahie to jaane kam se kam kitne sal Tak SIP jari rakhen

AZADINAUKRISE
0

 म्यूचुअल फंड के निवेश पर बंपर रिटर्न चाहिए तो जाने कम से कम कितने साल तक एसआईपी जारी रखें।

एसआईपी के एनालिसिस रिपोर्ट से पता चला है कि किसी भी निवेशक को कम से कम 3 साल के लिए एसआईपी के लिए म्यूचल फंड में निवेश करना चाहिए।


Mutual fund kya hai 


Mutual fund की बात करें तो निवेशकों या इन्वेस्टर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है बीते कुछ साल में देश के छोटे छोटे शहर और यहां तक कि गांव से भी मचल फंड में निवेश करने वाले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका जो सीधा सा वजह है वह यह है कि पहले लोग एफडी और छोटी-छोटी बचत पर पैसे जमा करते थे उस पर जो उनको ब्याज दर मिलता था वह बहुत कम हो गया है क्योंकि महंगाई बढ़ती जा रही है और वह ब्याज दर अब उस महंगाई के आगे बिल्कुल बेकार हो चुका है।

अब लोगों ने अपना तरीका बदला है सोचने का नजरिया बदला है लो म्यूचल फंड में निवेश तो कर रहे हैं लेकिन उनको जिस रिटर्न की चाहत है वह रिटर्न नहीं मिल पा रहा है तो हमें कहां पर कैसे रिटर्न करना है कैसे इन्वेस्ट करना है यह सब हम लोग इस आर्टिकल में पड़ेंगे।

अगर हम आज के समय की बात करते हैं तो किसी भी म्यूचल फंड से आप 12% तक का रिटर्न पाना अब आम बात हो चुकी है लेकिन कुछ बात ध्यान में रखकर 15 फेस दिया उससे भी ऊपर रिटर्न जनरेट कर सकते हैं उसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा। 

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं कहीं पर भी तो आपके जो पैसे हैं वह 6 से 7 साल में डबल होते थे आज आपके पैसों को डबल होने में करीब 12 से 13 साल लग जाएंगे अब आप कहेंगे कि अपने पैसे लगाए कहां तो इसका जवाब महज 2 मिनट में हम दे रहे हैं इस आर्टिकल में आप साथ में बने रहिएगा यह तो आप जान ही रहे होंगे कि चाहे बैंक हो या पोस्ट ऑफिस अब आपके पैरों में पंख नहीं लगने वाले हैं और आपको आपके मनपसंद रिटर्न नहीं मिलने वाला है उसके लिए आपको क्या करना होगा उसके लिए आपको फिक्स डिपाजिट की रेट फिलहाल छह से सात फीस द के करीबी हैं
 जो बहुत कम है या नहीं अगर हम पैसे के जमा करते हैं तो 12 से 13 साल तक तो कहीं नहीं गए जब आप अपने पैसों को डबल होते हुए देख पाएंगे और रही बात इन्फ्लेशन की तो जिससे आप महंगाई या डायन भी कहते हैं वह तो मुंह मुंह बाए खड़ी हुई है और जिस हिसाब से आपकी इनकम ग्रो नहीं कर रही है उससे कहीं तेजी से महंगाई ग्रो कर रही है आप हर साल वहीं पर आ जाते हैं क्योंकि आपका इंक्रीमेंट होने के बावजूद भी महंगाई की मार झेल रहे क्योंकि हर साल महंगाई बढ़ती ही जा रही है।
ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि अगर आप कमा रहे हैं ₹10000 और आपका पैसा बढ़ गया हजार रुपए सालाना लेकिन महंगाई जो है वह 12:00 ₹100 सालाना बढ़ गए आप तो वहीं के वहीं आ गए तो उसका सीधा सा सबसे अच्छा सरल उपाय यह है कि अब म्यूचुअल फंड में निवेश करें आप इसमें अपने बचत को निवेश करके शानदार रिटर्न पा सकते हैं।

कैसे करें म्यूचुअल फंड में निवेश।


म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले यह बात समझना जरूरी है कि कौन सा फंड आपके लिए सही है एक्टिव पैसिव की दो तरह के फंड होते हैं म्यूचल फंड आपको मिलते हैं अगर आप बेहद कम रिस्क लेना चाहते हैं अगर आपको अपने देश की इकोनॉमी में यकीन है तो इस बात का यकीन है कि अगले 10 से 20 साल में भारत तरक्की के नए शिखर पर होगा क्योंकि भारत बहुत तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है हर क्षेत्र में हर देश में आप देख भी रहे होंगे पढ़ भी रहे होंगे अब आपको पैसे फंड में निवेश करना चाहिए इसके आपको दो फायदे होंगे पहला फायदा तो यह है कि आपको फंड मैनेजर को फीस नहीं देनी पड़ेगी और दूसरा लॉन्ग लॉन्ग टर्म फीस लाखों में पहुंच जाती है और दूसरा फायदा यह है कि समय के साथ बढ़ते शेयर बाजार में आप काफी ऑटोमेटिक ब्लॉक करता रहेगा उसके नेट ऐसेट वैल्यू यानी बढ़ती जाएगी।

इंडेक्स फंड में कैसे निवेश करते हैं।


इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए आप किसी भी फंड हाउस के इंडेक्स फंड का चुनाव कर सकते हैं बस आपको एक बात का ध्यान रखना पड़ता है कि fund-direct है और रेगुलर ना हो इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी म्यूचल फंड के एजेंट के जरिए कोई भी पढ़ लेते हैं तो उसमें उसका कमीशन हो जाता है तो जो आपकी जेब में आना होता है वह उसके कमीशन में चला जाता है इस से अच्छा है कि आप डायरेक्ट प्लान कर ले खुद इसका चुनाव कर ले थोड़ी सी सर्च कर ले रिसर्च कर लेने लिसिस कर ले इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं और गूगल में अच्छे परफॉर्मेंस वाले इंडेक्स फंड की लिस्ट आप सर्च कर सकते हैं उसमें देख सकते हैं कि उनका पिछला 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है 5 साल के रिकॉर्ड को उठा कर देख सकते हो तसल्ली कर सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं इससे आपको फायदा यह होगा कि आपको एनालिसिस करना भी आएगा प्लस आप इन्वेस्टमेंट कहां करें सही तरीके से आपको जाने का मौका भी मिलेगा बट इस बात का ध्यान रखिएगा कि आप एसआईपी या लम सम दोनों कर सकते हैं।

लम सम तब करें जब बाजार गिर रहा हो और एक साथ पैसे ना डालकर हर गिरावट पर पैसे लगाएं बस इस बात का ध्यान रखें कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं जितना लंबा समय देंगे मुचल फंड आपको उतना ही अधिक धनवान बनाएगा या पैसे देगा।

15% से ऊपर का रिटर्न कैसे पाएं।


आपको 15% से ऊपर का रिटर्न पाने के लिए कुछ काम करना होगा और जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा जो मैं इस पॉइंट में बताने जा रहा हूं अगर हम आज के समय में किसी भी म्यूचल फंड में 12 पर्सन का रिटर्न पा रहे हैं तो बहुत ही आम बात है लेकिन कुछ बात का ध्यान में रखकर हम 15 फेस दिया उससे ऊपर के रिटर्न को हम जनरेट कर सकते हैं वह कैसे उसके लिए आपको हर मार्केट कनेक्शन पर यानी शेयर बाजार के गिरने पर पैसे लगाने होंगे बजाय इसके कि आप एक ही बार में अपने सारे पैसे लम सम में डाल दें जैसा कि हमने ऊपर भी ₹200000 का उदाहरण दिया उसी को आगे बढ़ाते हैं किसी भी फंड में आप एंट्री तभी करिए जब मार्केट में कम से कम डेढ़ से दो फीट की गिरावट हो चुकी हो क्योंकि इंडेक्स फंड की बात हो रही है इसलिए आप पहले से किसी एक को चुन कर रखें और शेयर बाजार की गिरावट पर आप थोड़े-थोड़े पैसे डालते जाएं इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बाजार में तेजी हो तब आप ऐसे ना लगाएं मार्केट ज्यादा गिरने पर थोड़ा ज्यादा पैसे लगाए अपने पूरे पैसे को इस तरीके से इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट कर दें और उसके लिए जल्दबाजी भी ना करें पैसे को इन्वेस्ट करने में 8 महीने का वक्त लग जाता है जिससे सही कनेक्शन मार्केट में आपका पैसा लगे जिससे आपका भविष्य में 15 फीट तक का रिटर्न बड़े आराम से मिल सके।

इंडेक्स फंड में निवेश करने का तरीका क्या है जानते हैं।


क्योंकि अगर हम बात करते हैं इंडेक्स फंड की तो आप जिस कैटेगरी के इंडेक्स फंड को चुनना चाहते हैं आप उसी से जुड़े इंडेक्स को फॉलो करें सीधा सा मतलब है कि अगर अब निफ़्टी फिफ्टी इंडेक्स फंड में आप पैसे लगाना चाहते हैं तो आप nifty50 के नीचे गिरने का इंतजार करिए उदाहरण के लिए अगर हम देखते हैं कि nifty50 में करीब 200 पॉइंट की गिरावट आती है तो आप अपने पास रखे कुल पैसे का करीब 10 फ़ीसदी तक उसमें लगा सकते हैं और फिर इंतजार करें कि अगर कुछ दिनों में करंट लेवल से फिर करीब 200 अंकों की गिरावट आ रही है तो आपको अपना अगला पति पैसा तैयार रखना होगा जैसे ही वह नीचे गिरेगी तो आप उसमें लगा सकते हैं लेकिन यह तब संभव है जब मार्केट लगाता नीचे गिर गई हो जैसा कि मार्च 2022 में करो ना काल में देखने को मिला था यानी कि बन रहा था आपको थोड़ा सा पैटर्न एंड पर भी ध्यान रखना होगा वह आपको analysis करने पर ही पता चलेगा।

जब शेयर मार्केट में तेजी हो तो उसका इंतजार करें


अब आप कहेंगे कि जब मार्केट बढ़ रहा हो तो क्या करें इसका जवाब दिया है कि आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ और सिर्फ इंतजार करना है और एक नए लेवल से किसी दूसरे इंडेक्स फंड के साथ तैयार रहना है क्योंकि अगर पहले वाले इंडेक्स फंड में मान कर चलिए कि आपने 17500 के लेवल पर कुछ पैसे इन्वेस्ट किए थे फिर इसमें 17300 के लेवल पर आने का इंतजार किया क्योंकि पुलिस पैटर्न के बाद आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और हो सकता है कि मार्केट बढ़ती ही चली जाए इसलिए आपको करीब 6 से 8 महीने का इंतजार भी करना पड़ सकता है अगर फिर भी 17300 के लेवल पर ले आए तो आप दूसरे इंडेक्स फंड में स्टार्ट कीजिए ठीक तरीके से भी कर सकते हैं यानी अगर हम nifty50 का लेवल 17800 चला गया के आने का इंतजार कीजिए और इसमें भी ऊपर बता के तरीके को अपनाएं अगर आपने ऐसा किया तो यकीन मानिए लॉन्ग में आपके पैसे लग जाएंगे और 5 साल से अधिक जरूर रखें जैसे कि 10 15 20 साल या उससे ऊपर हो तो बहुत अच्छी बात है जितना ज्यादा टाइम पीरियड होगा उतना ही अधिक आपको रिटर्न भी मिलेगा क्योंकि शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा इन्वेस्टमेंट कि आप जितना ज्यादा समय देंगे आपको अपने पैसे को करने के लिए उतना ही ज्यादा वक्त भी मिलेगा भविष्य में आप अपना फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होंगे तब आपको वर्तमान में किस तरह से जीना है और अपना भविष्य कैसा बनाना है।

कंक्लूजन

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके कैसे आप दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न ले सकते हैं अगर आप उन तरीकों को फॉलो करते हैं तब यकीन मानिए आप उम्मीद से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार सदस्यों में शेयर जरूर करिएगा और अपना कमेंट जरुर दीजिएगा जिससे कोई भी गलती हो उसको मैं सुधार सकूं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगती है या इसमें मैंने क्या गलती की है तो उसके लिए कमेंट जरूर करिएगा जिससे मैं अपने आर्टिकल को अपने लिखने के तरीके को और अच्छी तरीके से सुधार सकूं और आपके पास में और अच्छे से और अपडेटेड आर्टिकल लेकर आ सकूं धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*