IND vs NZ ODI: कौन पड़ा है किस पर भारी, हेड टू हेड मुकाबले में क्या कहते है आंकड़े
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड ओ डी आई भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। शुक्रवार से शुरू होगा यह मैच टी20 की तरह वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। धवन के नेतृत्व में ऑकलैंड मे पहला मैच खेला गया।
T20 की सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया अपने नए कप्तान शिखर धवन के नेतृत्व में ऑकलैंड पहुंच चुका है 3 मैच का वनडे सीरीज का पहला मैच सिडेन पार्क ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।
T20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया बुलंद हौसले के साथ में अब आगे बढ़ रही हैं। अभी तक की जो आंकड़े निकाले गए हैं उसमें अभी तक यही निकल कर आया है कि टीम इंडिया का पल्ला भारी है न्यूजीलैंड की टीम है।
हेड टू हेड मे team इंडिया का पलड़ा भारी
हेड टू हेड मुकाबलों की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है दोनों देशों के बीच अब तक कुल 110 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 55 मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी है और केवल 49 मैच न्यूजीलैंड के हिस्से में आया है इन दोनों के बीच केवल एक मुकाबला टाई रहा है जबकि 5 मैच बिना परिणाम के रहे है।
होम सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत साबित हुई है घरेलू आंकड़ों की अगर बात करें तो भारत में न्यूजीलैंड से एक अधिक यानी 26 मैच जीते है । घर से बाहर टीम इंडिया ने 14 जबकि न्यूजीलैंड ने आठ मुकाबले जीते हैं न्यूटन वैल्यू पर जरूर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है न्यूट वैल्यू पर भारत ने 15 जबकि न्यूजीलैंड ने 16 मुकाबले अपने नाम कर दी हैं।
आखिरी के 5 मुकाबले में न्यूजीलैंड मजबूत रही है टीम इंडिया से।
अभी हाल ही में दोनों देशों के बीच आखिरी पांच मुकाबले हुए थे तो भारत मैच जीत नहीं पाया 5 SE 4 में न्यूजीलैंड को जीत मिली जबकि एक मुकाबला बिना कोई गेंद किए रद्द हो गया था ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे squad
- Captain - Shikhar Dhwan
- Shubham gill
- Deepak hudda
- Suryakumar yadav
- Sreyash ayyer
- Vice captain - Rishab panth
- Wicket keeper - Sanju Samsan
- Washington Sundar
- Shardul thakur
- Yujvendra chahal
- Kuldeep Yadav Arshdeep
- Deepak chahar
- Umran Malik