Free Blog website कैसे बनाए?
नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है । आज मैं आप लोगों को यहां पर बताने जा रहा हूं कि कैसे आप लोग ब्लॉक पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और ब्लॉगिंग कर सकते हैं अगर आपको लिखने का शौक है और आपके पास में पैसे नहीं है बिना पैसों के आप देखना चाहते हैं तो ब्लॉगर एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने मन चाहिए चीजों को लिखकर या मनपसंद चीज को लिखकर उस आर्टिकल की पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं। ऐसे में आप ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आपको फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बन जाएगी यहां पर आपको ब्लॉक की वेबसाइट को बनाने के लिए ना ही किसी डोमिन की जरूरत है ना ही पोस्टिंग की जरूरत है इसके माध्यम वेबसाइट को फ्री में बना सकते हैं आपको बता दें कि गूगल द्वारा यह सर्विस सभी लोगों को फ्री दी जाती है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है और जानकारी चाहते हैं तो हम विस्तार से किस आर्टिकल में जानकारी दे रहे हैं इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें जिससे आपको ब्लॉक के बारे में पता चले और आप उसे फॉलो कर सके और आप अपना एक ब्लॉक या अपनी एक वेबसाइट को क्रिएट कर सकें।
सबसे पहले आपको ब्लॉग पर लॉग इन करना होगा।
सबसे पहला काम आपका यह होगा कि आपको क्रोम की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको ब्लॉगर डालना होगा । http://www.blogger.com/home की साइट पर जाना है और यहां पर जाकर आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड के साथ में साइन इन करना है अगर आपके पास में जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट बनाना होगा क्योंकि इसके बिना आप ब्लॉगर पर वेबसाइट क्रिएट नहीं कर पाओगे अगर आपके पास में जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप ऊपर राइट कॉर्नर में दिए गए साइन अप के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट बना सकते हैं आपको बता दें कि ब्लॉक गूगल से जुड़ा हुआ है इसलिए जरूरी है कि आपके पास जीमेल अकाउंट होना।
जब आपका जीमेल अकाउंट बन जाएगा तो आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा।
अपना प्रोफाइल कंफर्म करें
जब आप ब्लॉगर पर लॉगिन कर लेंगे तो उसके बाद आपको कंटिन्यू टू ब्लॉगर पर एक लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
नया ब्लॉग कैसे क्रिएट करें।
जब आप अपनी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं इसके लिए आपको न्यू BLOG बटन के ऊपर क्लिक करना होगा।
वेबसाइट का डोमेन और टाइटल का नाम।
फिर आपको क्या करना है अपनी वेबसाइट के डोमेन और टाइटल के नाम और को प्रोवाइड कर आना होगा मान लो अगर आप किताबों की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपके डोमेन का नाम और वेबसाइट का यूआरएल कुछ इस तरह से होना चाहिए। books5.blogspot.com ya knowledgebadhaye.blogspot.com is tarah se Ab Apne block ka yah domen ka Naam rakh sakte hain।
जैसे कि हमने एग्जांपल में आपको बताया कि आपने अपने BLOG का नाम और टाइटल चुन लिया है। अब आपको अपना ही वायरल चुनना है जो कि आपके टाइटल से मैच करता हुआ होना चाहिए पर आप कुछ भी ले सकते हैं।
तो आपने आप पर देखा कैसे आपको अपना टाइटल सेलेक्ट करना है अगर आप किताबों की वेबसाइट बना रहे हैं या आप हेल्प से रिलेटेड वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको अपने डोमेन और वेबसाइट URL को सेलेक्ट करना होगा यहां पर आप का टाइटल उसी तरह से होना चाहिए जिस तरह से आप अपनी वेबसाइट को क्रिएट कर रहे हैं जो भी आपकी निस है उसी के हिसाब से आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी लेकिन यहां पर आपकी वेबसाइट के साथ में blogspot.com बाय डिफ़ॉल्ट ऐड हो जाता है।
यहां पर आपको यह ध्यान रखना है कि आपका जो डोमेन होता है वह बहुत ही यूनिक होना चाहिए जिससे लोग आपके डोमेन नेम को एक बार पड़े उन्हें याद हो जाए और वह अपने दिमाग में मेमोरी में रख सकें इसलिए ऐसी सिचुएशन में जरूरी है कि आप अपने डोमेन को कोई अलग सा नाम रखें आपको बता दें कि इस एड्रेस फिल्में जब नीले रंग का टीका जाए तो आप समझ लीजिए कि आपका डोमेन नेम अवेलेबल हो गया है।अब आपको save बटन पर क्लिक करके इसे सेव कर लेना है उसके बाद आपका BLOG तैयार हो जाएगा।
जो आपने अपना डोमेन नेम सिलेक्ट कर लिया है तो अब आपको क्या करना है एक टेंप्लेट की आवश्यकता पड़ेगी, आप इस समय कोई भी टेंपलेट को चुन सकते हैं बाय डिफ़ॉल्ट आपको उसी ब्लाक में मिल जाएगा इसके लिए आप टीम ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आप मनचाही थीम इंस्टॉल कर सकते हैं यह ध्यान रखें कि ब्लॉगर में बहुत सारे ऑप्शन नहीं होते हैं।
ब्लॉगिंग शुरू करें
जब आपने अपना ब्लॉग क्रिएट कर लिया है अब आप की वैबसाइट जहां पर फ्री में बन गई अब आप अपनी इस वेबसाइट पर आर्टिकल्स और पोस्ट को लिख सकते हैं और अपने ब्लॉगिंग के करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
कैसी दिखती है आपकी वेबसाइट्स
जब ब्राउज़र में जाएंगे तो वहां पर आप अपने वेबसाइट के एड्रेस को डालकर इंटर करेंगे इस तरह से आप अपनी वेबसाइट पर जा सकते हैं हो सकता है आपको अपनी वेबसाइट का अकाउंट या लेआउट पसंद है तो इसके लिए आपको उसे चेंज करना चाहते हैं और एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको एक क्रिएटिविटी की जरूरत पड़ेगी।
अपना आर्टिकल कैसे पब्लिश करें।
ब्लॉग वेबसाइट सफलतापूर्वक जब बन जाएगी तब आप इस पटना आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं और आपको यहां पर पोस्ट लिखने से पहले उसका टाइटल लिखना बहुत जरूरी होता है इसलिए आप अपने टाइटल पर जरूर ध्यान दें जब आप अपना कंटेंट लिखने तो उसके बाद टाइटल डालकर पब्लिश का बटन दबा देते हैं यहां आपको जानकारी भी मिल जाती है जब पब्लिश का बटन दब आएंगे तो आपके आर्टिकल को गूगल प्लस पर शेयर करने के लिए पूछा जाएगा अगर आपकी इच्छा हो तो आप वहां पर ना पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
ब्लॉग स्पॉट पर जरूरी है parmalink सेट।
अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि PARMALINK क्या होता है। तो आपको जानकारी दे दे कि ऐसा लिंक है जिसे आपको अपने आर्टिकल या पोस्ट में एंटर करना होता है आसान भाषा में बताएं तो यह एक ऐसा ड्रेस है जिसको एंटर करके ब्राउज़र में आपका पोस्ट देखा जा सकता है।
जब आप अपना पोस्ट लिखते हैं तो आपको पर मालिन के दो ऑप्शन आते हैं एक आपका ऑटोमेटिक और मलिन यह ऑटोमेटिक परमार लिंक है जिसे ब्लॉगर ऑटोमेटेकली जनरेट करता है आपको बता दें कि जो पोस्ट आपने लिखा होगा उसके टाइटल के आधार पर इस लिंक को क्रिएट करता है।
एक आपको कस्टम पर मालूम नजर आता है कस्टम पर मालिक आपको साइड बार में डालना होता है आपको बता दें कि से जनरेट करके टाइम आपको लावरकेस वर्ल्ड के बीच में hyphen (-) का प्रयोग करना होता है।
अपनी वेबसाइट के लुक को चेंज करें।
अगर आप अपनी वेबसाइट के लुक को बदलना चाहते हैं तो यहां पर आपको बता दें कि आप टेंप्लेट चेंज करके यह बहुत आसानी से कर सकते हैं तो इसके लिए टेंप्लेट पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने टेंपलेट का बहुत सारा कलेक्शन आ जाएगा उनमें साहब किसी एक को चुन कर अप्लाई द टेंप्लेट बटन पर क्लिक कर सकते हैं इस तरह से आप आसानी के साथ वेबसाइट के लोग को बदल सकते हैं।
बाय डिफॉल्ट टेंप्लट को डाउनलोड करें और ब्लॉगर पर ने टेंप्लेट कैसे अपलोड करें
सबसे पहले आपको मैं BLOG पर जाना होगा उसके बाद आपको एक बैकअप रीस्टोर का बदन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक कर देना है जब आपको ने टेंप्लेट को ब्राउज़ करने के लिए कहा जाएगा तो आप मौजूदा टेंपरेट कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्री में टेंप्लेट कहां से मिल सकता है।
अगर आपको ब्लॉगर लाइब्रेरी में कोई टेंपरेट पसंद नहीं आ रहा है तो आप दूसरी वेबसाइट से टाइम पर डाउनलोड कर सकते हैं हम जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके लिए आपको http://btemlates.com/ अब आपको इस वेबसाइट पर जाना है और वहां पर आपको फ्री में ब्लॉगर के लिए टेंपलेट मिल जाएगा यहां से आप टेंप्लेट को जिप फाइल में डाउनलोड कर लीजिए अब जिप फाइल में डाउनलोड करने के बाद में इसे एक्सट्रैक कर ले इस तरह से आपको एक एक्सएमएल फाइल मिल जाएगी इस फाइल की
ब्लॉगर को अपलोड करने के लिए टेंपलेट की जरूरत पड़ सकती है।
NEW टेंप्लेट कैसे अपलोड करें
नया टेंपलेट अपलोड करने के लिए आपको बैकअप रिस्टोर बटन पर क्लिक करना होगा आपको यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे मिल जाएगा यहां से मौजूदा टेंपलेट का बैकअप डाउनलोड कर सकते हैं और वहां पर आप अपना नया टेंपलेट अपलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको एक्सएमएल फाइल ब्राउज़ करें और उसके बाद फिर अपलोड के ऊपर क्लिक करें अब आपसे विजिट के लिए पूछेगा तो की विजिट पर क्लिक करें।
नेविगेशन बार का लुक चेंज करें
सबसे पहले आपको साइड बार से लेआउट सेक्शन में जाना है और वहां पर आपको Nav bar सेक्शन को एडिट करने के लिए क्लिक करें यहां से आप उस स्टाइल लुक को सेलेक्ट करके सेव कर दें जो आपको पसंद है।
वेबसाइट में FAVICON ऐड करने का सबसे अच्छा तरीका
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फेविकोल एक बहुत ही छोटी सी इमेज है जो ब्राउज़र की टाइम में आपको उस टाइम दिखाई जाती है जब आप किसी पर्टिकुलर वेबसाइट को खोलते हैं तो डिपॉट ब्लॉग स्पॉट सभी कौन को बदलने के लिए आपको कुछ प्रोसेस उनको फॉलो करना होगा।
Layout>>edit Favicon
जब आपको यहां पर 1 स्क्वायर इमेज का चयन करें जिसके साइज 100 केबी से कम हो सकता है फिर से अपलोड कर दें ध्यान रखें कि जब भी आप लेआउट सेक्शन में कोई चेंज करें तो उसके बाद उसे हमेशा सेव कर देना।
अपनी वेबसाइट में गैजेट कैसे ऐड करें।
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की साइड बार से आप अपने गैजेट्स को ऐड कर सकते हैं इसके लिए आप लेआउट सेक्शन में जाकर ऐड गैजेट के बटन को दबाए इस तरह से आपके सामने एक विंडो आएगी जहां से आप गैजेट को ऐड कर सकते हैं जो भी सेटिंग आप चेंज करें उसे सेव जरूर कर देना।
कस्टम डोमेन बनाना जरूरी है या नहीं।
हम आपको ऊपर बताना चाहते हैं कि आप किस तरह से फ्री में ब्लॉग स्पॉट पर वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन उसके साथ ही ब्लॉग स्पॉट का नाम जुड़ा होता है ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी पसंद के डोमेन को भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा उसके बाद बेसिक भेजा है जवाब ऑर्डर कस्टम डोमेन पर क्लिक कर दें इस तरह से आपको डोमेन खरीदने तो उसे ऐड कर दें नहीं तो छोड़ दें।
वेबसाइट के लिए ट्रैफक स्टेटस
आपकी वेबसाइट पर आने वाले रियल टाइम ट्रेफिक स्टेटस के बारे में आपको पता होना चाहिए जो भी ऑडियंस वहां आती है इसके बारे में आपके पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए इसके लिए स्टेटस में जाकर ओवरव्यू के बटन पर क्लिक करें यहां से आपको ट्रैफिक के सारे डेटा के बारे में पता चल जाएगा।
Custom robots.text
अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं तो आपको इसके बारे में शायद पता नहीं होगा कि Robot. TXT जो एक फाइल है इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है और वहां पर आपको सर्च पर प्रिंस के बटन को दबाना है उसके बाद आप ही की सेटिंग में यश को सेलेक्ट करना है उसके बाद जो भी बदलाव आएगा उसे सेव कर देना है।
HTML कैसे एडिट करें ।
एचटीएमएल को एडिट करने के लिए आपको टेंपलेट में जाना है वहां पर आप को एडिट एचटीएमएल का सेक्शन में जाएं अब यहां आपको एडिटिंग करनी है जब आप यह कर लेंगे तो आपको हेडर फूटर सेक्शन में जाकर स्क्रिप्ट चेंज कर सकते हैं।
अब क्या आपने वेबसाइट बना ली है और इससे कमाई भी कर सकते हैं।
जब पूरी तरह से सबकुछ सेट हो जाता है तो आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल बन जाती है अब आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं इस प्रकार से यहां पर ट्रैफिक आने लगेगा तो उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के लिए भी अप्लाई कर सकते हो जैसे ही आप को अप्रूवल मिल जाता है उसके बाद आपकी अरविंद भी शुरू हो जाती है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको ब्लॉग पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते हैं इसके लिए आपको पूरी जानकारी दी है अगर यह आपको जानकारी पसंद आई हो और आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना बिलकुल ही मत बोलिए गा अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो आप सब्सक्राइब करना लाइक करना बिल्कुल भी मत बोलिए धन्यवाद दोस्तों।