Paytm Money App kya hai । What is Paytm money app in hindi 2023

AZADINAUKRISE
0

 Paytm Money App kya hai । What is Paytm money app in hindi 2023


अब पेटीएम मनी ऐप से हर कोई कर सकता है स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकता है  . 


पेटीएम मनी एप क्या है आप जानते हैं अगर नहीं जानते हैं यह जानते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आज हम यहां पर बात करेंगे कि पेटीएम मनी एप क्या है और इससे कैसे हम पैसे कमा सकते हैं और अपना डिमैट अकाउंट यहां पर कैसे ओपन कर सकते हैं।

पेटीएम मनी लिमिटेड ज्यादातर यह पेटीएम मनी के नाम से ही जाना जाता है जो बेंगलुरु से बिलॉन्ग करती है कंपनी और यह एक डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है।

पेटीएम मनी भारत की सबसे बड़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनी है।


What is Paytm money app in hindi ?


पेटीएम मनी सेबी (SEBI) पर रजिस्टर्ड है।  एक निवेशक सलाहकार भी हैं। कंपनी के पास में CDSL डिपोस्ट्री पार्टिसिपेंट की सदस्यता है ।

इसके अलावा कंपनी एनएसई और बीएसई पर भी रजिस्टर्ड है। पेटीएम मनी सबसे पहले म्यूच्यूअल फंड
इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के रूप में शुरू की गई थी।

2020 के अंत तक पेटीएम मनी में इन्वेस्टमेंट के लिए इक्विटी, गोल्ड, ईटीएफ, आईपीओ की सेवा भी शुरू की गई। और कंपनी ने जल्दी ही f&o की सेवाएं भी शुरू कर दी हैं।

पेटीएम मनी का अपना ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है वह खुद की सेवाएं प्रदान करता है। जिसे पेटीएम मनी भी कहते हैं और यह मोबाइल फ्रेंडली ऐप है इसे ऐसे बनाया गया है. आप मोबाइल पर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं और यहां पर आप एसआईपी, म्यूचुअल फंड, गोल्ड इक्विटी, जिसमें भी आपको इन्वेस्टमेंट करना है बहुत आसानी से आप अपने मोबाइल के द्वारा ही इसे कर सकते हैं इसलिए इसे मोबाइल फ्रेंडली भी कह सकते हैं।

पेटीएम मनी एक सुरक्षित ऐप है दिसंबर 2020 तक इसने 60लाख प्लस ग्राहक बनाएं। आज और  ऐप से  अगर इसकी तुलना की जाए तो यह आपको एक तरह से फ्री में डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए प्लेटफार्म को प्रोवाइड करवाता है इसके अलावा जब आप इसमें इन्वेस्टमेंट करते हैं या फ्यूचर ऑप्शन करते हैं तो यह बहुत कम लागत में उन चार्जेस को चार्ज करता है जिससे पेटीएम मनी बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है इसकी सर्विसेज भी बहुत अच्छी हैं और इसका जो यूजर है वह बहुत ज्यादा फ्रेंडली है आप इसे आसानी से कर सकते हैं।


पेटीएम मनी की मुख्य विशेषताएं कौन-कौन सी हैं। Best feature Paytm money in Hindi.


  • पेटीएम मनी में आपको फ्री इक्विटी डिलीवरी करने को मिलता है।
  • यहां पर आपने चल पढ़ में निवेश करते हैं वह भी जीरो कमीशन पर
  • अगर आप यहां पर ट्रेड करते हैं तो उसका यह कमीशन ₹10 ही चार्ज करते हैं बहुत ज्यादा।
  • अभी तक इसका मेंटेनेंस चार्जेस कुछ भी नहीं है आगे चलकर लग भी सकता है।
  • अगर कोई बाहरी म्यूचल फंड आपका चल रहा है तो वह डायरेक्ट म्युचुअल फंड में बदलने की क्षमता रखता है।
  • यहां पर आप इन्वेस्टमेंट और मिरचल फंड के अलावा आईपीओ एफपीओ और फ्यूचर एंड ऑप्शन पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

पेटीएम मनी चार्ज।

पेटीएम मनी कि अगर हम बात करते हैं तो यहां पर आपका जो चार्जर करता है वह आपका ₹10 या 0.05% काटते हैं। जो इनका अधिकतम चार्जेस है ।

1. Equity delivery- जिसका चार्जेस कोई भी चार्ज नहीं है अगर आप उसके पैसे निकालते हैं तो आपको 0.1% ही देना पड़ता है।

2. Intraday -इंटरडे में यह ₹10 हर ऑर्डर पर चार्जेस करते हैं या फिर 0.05% का चार्ज करते हैं जब आप यहां पर पैसे निकालते हैं।

3. F&O- फ्यूचर एंड ऑप्शन में भी आपको हर आर्डर पर ₹10 का चार्जेस लगता है जब भी आप यहां पर ट्रेडिंग करते हैं।

ब्रोकरेज के अलावा आपको यहां पर और भी बहुत सारे से शुल्क होते हैं लेनदेन और भी कई सारे जो आपको चुकाने होते हैं।

Paytm money online khata kaise खोलें / how to open Paytm money account in Hindi


पेटीएम मनी अपने ग्राहकों को केवल डिजिटल खाता खोलने की पेशकश करता है यह एक सरल त्वरित और हंड्रेड परसेंट पेपर लेस प्रक्रिया होती है इसमें आपको पेपर का कोई भी काम नहीं करना होता है और इसमें आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है यहां पर आपको मेंटेनेंस चार्जेस होता है जो आपको ₹200 ही देना होता है।

पेटीएम मनी के साथ ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलने के लिए आपको पेटीएम मनी मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा यह कंपनी की वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा और सेटअप पूरा करना होगा पेटीएम मनी एक ऑनलाइन ब्रोकर है जिसकी एक शाखा है कंपनी ऑफलाइन खाता खोलने की पेशकश नहीं करती है।

पेटीएम मनी के फायदे और नुकसान।

पेटीएम मनी के फायदे निम्नलिखित है पेटीएम मनी के साथ खाता खोलने से पहले आपको पेटीएम मनी के फायदे बेनिफिट्स और नुकसान को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि पेटीएम मनी के फायदे और नुकसान से आप पता लगा सकते हैं कि आप पेटीएम मनी में अपना खाता खोल सकते हैं या नहीं और जहां पर आप निवेश कर रहे हैं वह सुरक्षित है या नहीं ।

बेनिफिट


  • सरल और मजबूत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है
  • न्यूनतम ट्रेडिंग शुल्क और मुक्त इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग के साथ सरल एप्लीकेशन है।
  • इसका रखरखाव सुनने है जहां पर आपको कोई भी फीस नहीं देनी है।
  • यहां पर आपको डिजिटल खाता खोलने की सुविधा मिलती है।
  • डाइट m.a. प्लेटफार्म जो आपको अतिरिक्त एक पर्सन रिटर्न अर्जित करने में मदद भी करता है।
  • स्टॉप डेरिवेटिव और एमएफ के साथ डिजिटल गॉड और एनपीएस में ऑनलाइन निवेश करने का विकल्प भी आपको यहां पर मिलता है।
  • In house brokerage calculator bhi aapko yahan per pradan hota hai।
  • ऑनलाइन आईपीओ का आवेदन भी आप यहां से कर सकते हैं।
  • म्यूचल फंड निवेश सलाहकार सेवाएं भी आपको यहां पर मिलती हैं।

 नुकसान


  • पेटीएम मनी के नुकसान भी कुछ निम्नलिखित हैं आप नीचे देख सकते हैं।
  • शाखा का कोई भी समर्थन प्राप्त नहीं होता है यहां से।
  • मार्जिन फंडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • शेरों पर माजिद की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • कम्युनिटी और करेंसी ट्रेडिंग उपलब्ध नहीं है।
  • उन्नत आर्र प्रकाश जैसे जीटीसी गुड डील कैंसिल co-po बास्केट ऑर्डर उपलब्ध नहीं है
  • असीमित मासिक ट्रेडिंग प्लान उपलब्ध नहीं है।

PayTM से पैसे कैसे कमाए (बेहतरीन तरीके) - हिंदी में


दोस्तों अपने पेटीएम मनी के बारे में तो जान लिया है पर क्या आपको पता है कि आप पेटीएम मनी से पैसे भी कमा सकते हैं जी हां बिल्कुल सही है आप यहां पर रीपर एंड एंड का एक प्रोग्राम चलता है जिसे आप ज्वाइन करके और उसका लिंक प्राप्त करके आप लोगों तक इस लिंक को पहुंचाते और उस लिंक से जो भी व्यक्ति पेटीएम मनी को डाउनलोड करता है और अपनी प्रोफाइल बनाता है तो वहां पर आपको कुछ कमीशन भी मिलता है अगर यहां पर आपको ₹100 से लेकर ₹300 तक का कमीशन मिलता है अगर आप ₹100 के हिसाब से भी एक आदमी को रेफर करते हैं तो दिन में आप 10 आदमी को रिपोर्ट करते हैं तो आपको ₹1000 दिन में कमा सकते हैं और महीने का भी यहां पर 30 से ₹40000 बहुत आराम से कमा सकते हैं केवल रिपर और ऑन करके इसके अलावा आप इन्हीं पैसों को इन्वेस्टमेंट में भी बदल सकते हैं एसआईपी म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप लोग इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करिएगा जिससे लोगों को पता चल सके और पेटीएम मनी क्या है और यहां पर वह अपना ब्रोकिंग अकाउंट ओपन करा कर आसानी से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं इसके अलावा रनिंग भी स्टार्ट कर सकते हैं बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है जो मोबाइल फैमिली है और हमेशा जहां पर आप को कम ब्रोकरेज चार्जेस भी देना होता है और डिमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री है जिसका कोई भी चार्जेस नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*