Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली
Vikas ecotech ने सितंबर 2022 के तिमाही के दौरान 400 फीसदी ग्रोथ के साथ 3:30 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। अगर इसी की तुलना की जाए बीते हुए साल की तो केवल ₹66000 ही इसने कमाए थे।
Vikas ecotech share:- small cap super speciality chemical company विकास ईकोटेक ने पिछले महीने दमदार प्रदर्शन किया उसके बाद उसके शेष में बढ़त दिखाई दे रही है अगर एक लंबी अवधि के बाद दिखे तो 110 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ में मल्टीबैगर साबित हुआ है।
Vikas ecotech ने सितंबर 2022 के तिमाही के दौरान 400 फीसदी ग्रोथ के साथ 3:30 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। अगर इसी की तुलना की जाए बीते हुए साल की तो केवल ₹66000 ही इसने कमाए थे।
4 दिन में 14 फीसदी भागा शेयर
रिजल्ट आने के बाद से 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 से बढ़कर 3.80 स्तर तक पहुंच गई। इस तरह से देखें तो 4 दिन में ही शेष ने 14 फीस द का रिटर्न दे दिया है। हालांकि इसके बाद 25 अक्टूबर को प्रॉफिट बुकिंग दिखी और इसके बाद जो शेयर है 3. 60 स बढ़कर 3.71 पर आ गया है।
नायिका के शेयर 1 दिन में 15% से नीचे टूट कर आ गया है अब निवेशक क्या करें?
अगर बात करें तो केमिकल कंपनी ने जुलाई सितंबर तिमाही के दौरान के सालाना रिजल्ट निकाला जाए तो 80 फ़ीसदी के साथमैं 13. 50 करोड़ों रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। जबकि यही देखें तो पिछले साल यह आंकड़ा 7.5 करोड़ रुपए ही था।
अगर हम बात करें तो पिछले 1 साल का आंकड़ा उठाकर देखें तो कंपनी ने 48 % के बढ़ोतरी की है।
पिछले छमाही मे 4.98 करोड़ रुपए का प्रॉफिट
अगर देखा जाए कंपनी ने इस साल का छमाही के दौरान 4.98 करो रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया ।
अगर यही बीते साल में देखें तो 3.91 करोड रुपए का लॉस दर्ज किया था।