Kuku Fm app kya hai ? ये किस देश का एप है ?
क्या आपको किताब पढ़ना बोरिंग लगता है और आप किताब को पढ़ना नहीं चाहते हैं पर कोई ऐसी चीज है, जो बिना पढ़े आपके पास वह चीज पहुंच जाए और समझ भी आ सके अगर आज की हम बात करते हैं, 21वीं शताब्दी में तो 21वीं शताब्दी जो है वह इंटरनेट की दुनिया का वक्त है और इस वक्त में लोग ज्यादा से ज्यादा चीजें कम से कम समय में लेना चाहते हैं। अगर हम बात कहते हैं कि जैसे लोग वीडियो को भी देखना चाहते हैं पर अब वीडियो के भी शॉर्ट्स आने लगे हैं।
कहने का तात्पर्य यह है कि लोग कम समय में ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं, आप लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह घंटे घंटे पर बैठकर किताबों को पढ़ सके तो एक ऐसा ऐप है जहां पर आप को किताबों को पढ़ना नहीं है अगर आप फ्री टाइम है, आप चल रहे हैं, वॉक कर रहे हैं, आप खाना बना रहे हैं, कहीं घूम रहे हैं, फ्री टाइम में बैठे हुए हैं तो उस किताब को आपको पढ़ना नहीं है बल्कि वह किताब आपको सुनना है। आपको जो भी किताब पढ़नी है वह आप कान में अपने हेडफोन लगा लीजिए और उस किताब को अपनी मनपसंद किताब को सुनना शुरू कर दीजिए इससे आपका समय भी बचेगा और आप एक समय में दो काम भी कर सकेंगे।
तो आज हम लोग इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि कुकू एफएम क्या है ? और यह कैसे काम करता है और यह किस देश का ऐप है इसका मालिक कौन है फाउंडर क्या है कब लांच हुआ था और क्यों लांच हुआ था यही सब हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पड़ेगा जिससे आपको इसके बारे में पता चल सके और समझ आ सके।
Kuku Fm App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं?
कुकू एफएम को आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या के गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है अगर आपको बाई चांस कुकू एफएम गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है तो मैं इसका नीचे लिंक दे रहा हूं जहां से आप लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।
कुकू एफएम की बात करते हैं तो यह एप्लीकेशन है जो 25 एमबी का है, और इसका वर्जन 2.7.9 है । जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट 4 की रेटिंग भी दी गई है अगर 4.4 की रेटिंग है तो एप्लीकेशन अच्छा तो होगा ही और लोगों की पसंद भी है क्योंकि इससे लोगों का बहुत ज्यादा समय बच रहा है उन्हें अपनी मनपसंद किताब को पढ़ने का मौका या सुनने का मौका मिल रहा है वह भी अपना दूसरा काम करते हुए या फिर खाली समय में आपको किताब खरीदने की जरूरत भी नहीं है और पढ़ने की जरूरत भी नहीं है उससे आपको केवल सुनना ही है।
अगर कुकू एफएम की बात करें तो 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने से डाउनलोड किया हुआ है और यहां पर आपको 10000 से भी ज्यादा बुको का कलेक्शन मिल जाएगा और आप इसमें आप दुनिया भर की फेमस किताब को पढ़ सकेंगे। इसमें आपको कहानी, ज्ञानवर्धक सभी चीजों से रिलेटेड कंटेंट मिल जाएंगे।
अब आप यहां पर यह सोच रहे होंगे कि इस एप्लीकेशन को किसने बनाया है और यह एप्लीकेशन कहां से बिलॉन्ग करता है तो दोस्तों सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि एप्लीकेशन कहीं और नहीं आपके अपने भारत का ही है। जो आप लोगों को आपकी मनपसंद किताबों को आप तक पहुंचाता है जिसे आप सुन सकते हैं यहां पर आप मनोरंजन ज्ञानवर्धक बायोग्राफी और लर्निंग परपस से स्टॉक मार्केट से रिलेटेड सभी तरह की बुक्स आपको अवेलेबल या मिल जाएंगी आप यहां पर जाकर उन बुक्स को सर्च करके आप उन बुक्स को पढ़ या सुन सकते हैं यह प्लेटफार्म बहुत अच्छा है आप एक बार इसका यूज जरूर करके देखेगा।
Kuku FM किस देश का |kuku fm का मालिक कौन है?
तो आप लोगों ने यह तो जान लिया कि कुकू एफएम किस देश से बिलॉन्ग करता है अब आप लोगों को यह लग रहा होगा कि अब इसका मालिक कौन है आपको यह भी तो जानना होगा तो आइए जानते हैं इनके मालिक का नाम co फाउंडर = लाल चंद बीसू , विनोद मीना और विकास गोयल है ।
कुकू एफएम को 20 जून 2018 को रिलीज किया गया था। और इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इसका उपयोग कर रहे हैं और आप भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री में है यहां पर कुछ आपको एनुअली चार्जेस देना होता है शायद आपकी एक किताब से भी कम दाम। सबसे बड़ी खासियत यह है कुकर की कि यहां पर आपको टू वे ट्रैफिक की तरह ही जैसे कि यूट्यूब पर अगर क्रिएटर्स अपनी वीडियोस को बनाते हैं उसी तरह से कुकू एफएम पर भी लोग अपना पॉडकास्ट बनाते हैं।
कुकू एफएम पर मौजूद भाषाएं।
कुकू एफएम कि अगर हम बात करें तो यह एक एंटरटेनमेंट एंड एजुकेशनल परपस से बनाया गया क्या प्लीकेशन है जहां पर आपको कई भाषाएं मिल जाएंगी आप अपनी मनपसंद भाषाओं में इसे सुन सकते हैं हिंदी इंग्लिश के अलावा आपको मराठी कन्नड़ बंगाली बहुत सारी भाषाएं हैं जो आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाएंगी और आप अपनी भाषा को चुनकर अपनी मनपसंद भाषा को चुनकर आप यहां पर कुकू fm को सुन सकते हैं।
कुकू एफएम ऐप को डाउनलोड कैसे करना है और कहां से करना है।
कुकू एफएम क्या कर हम बात करें तो यहां पर आपको कहानियों से लेकर पॉडकास्ट क्रिएटर्स सभी तरह के लोग मिल जाएंगे और जहां पर आपको इंटरटेनमेंट पोयम मेट्रोलॉजी सभी तरह की बुक्स आपको मिल जाएगी इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जो कुछ इस तरह से है नीचे दिए जा रहे हैं।
- आपके पास में आपका स्मार्टफोन तो होगा ही और स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर भी होगा आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और वहां पर कुकू एफएम सर्च करिए।
- अब आपके सामने कुकू एफएम खुल जाएगा अब आपको कुकू एफएम को इंस्टॉल करना है।
- जब यह स्टार्ट हो जाएगा तो यह आपके मोबाइल में एप्लीकेशन शो करेगा अब इसे आप को ओपन करना है।
- जब आपका कुकू ओपन ओपन हो जाएगा तब इसमें आपको लॉगइन साइन अप करना होगा।
- आज की डेट में आपके पास में गूगल अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर तो होगा ही आप उस गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर की डिटेल्स को डालकर इससे लॉगइन कर सकते हैं।
- फिर आपको अपनी भाषा को चुनना होगा आपको अपनी भाषा को चुनने के बाद मैं आपकी एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आप लोगों को कुकू एफएम के बारे में पता चल गया पूरे डिटेल में अगर आपको लगता है कि कुछ भी मिस हुआ है तो आप कमेंट बॉक्स में डाल सकते हैं और बता सकते हैं कमियों को जिससे मैं आने वाले आर्टिकल में अपनी कमियों को दूर कर सकूं ।
और अगर आप लोगों को याद कला अच्छा लगा हो तो आप लोग इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना बिलकुल भी मत बोलिएगा क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा तो उनका ही फायदा होगा।
धन्यवाद धन्यवाद।