क्या होती है एसआईपी, क्यों पैसा लगाना चाहिए? कैसे मिलता एफडी से

AZADINAUKRISE
0

क्या होती है एसआईपी, क्यों पैसा लगाना चाहिए? कैसे मिलता एफडी से 

SIP  (Systematic Investment Plan )

SIP  (Systematic Investment Plan )


इसमें एक निश्चित रकम होती है जो आपके अपनी पसंद के हिसाब से यह आपके बजट के हिसाब से आप mutulfund   में जमा करते हैं।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी कि एस आई पी क्या है क्या आप जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो हम विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगे एसआईपी क्या होता है पर ऐसा इसी से हम कैसे एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट अपनी सेविंग स्कोर बढ़ा सकते हैं।

हम लोग कई तरीकों से बचत करते हैं बहुत सारे तरीके भी हैं बचत करने के और फिर से हम उन बचत की गई रकम को फिर से हम निवेश कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं पर हम एक नियमित व संतुलित धन को पाना चाहते हैं तो हम और आप यह सोचने की जरूरत है कि इस बचत की हुई रकम को कहां इन्वेस्ट किया जाए जहां पर आप को किसी भी प्रकार की धन की हानि ना हो और यहां पर आपका पूरा का पूरा पैसा निकल सके और उसके ऊपर आपको कुछ प्रोफिट मिल सके तो उसका सीधा साधा SIP जहां पर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और यहां पर आपको नुकसान का डर भी नहीं है ।

SiP क्या है इन हिंदी ? What is SIP in hindi?


हम यह तो जानते ही हैं कि एक एक बूंद से सागर बनता है या घड़ा भरता है और यह 100% परसेंट बात सच भी है निवेश के मामले में भी यही बात लागू होती है बिल्कुल जरूरी नहीं कि बड़ी राशि कमाने के लिए हमेशा बड़ा ही निवेश करना पड़ता है ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर अनावश्यक बोझ पड़ सकता है क्योंकि एक मिडिल क्लास फैमिली वह बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास पैसा नहीं है invest करने के लिए उसके पास में बड़ा पैसा नहीं है इसलिए अगर नियमित रूप से अगर छोटे-छोटे निवेश भी किया जाए तो लंबी अवधि में एक बड़ा profit तैयार हो सकता है वह भी बिना किसी जोखिम के । तो एसआईपी कुछ इसी तरह से काम करता है।

अगर हम एसआईपी की बात करते हैं तो यहां पर आपको कम नुकसान के साथ में या फिर समझे बिना नुकसान के एक आसान तरीका है जिसमें हर महीने एक निश्चित अंतराल पर एक निश्चित रकम बड़े लक्ष्य के लिए यह लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं इससे एक मोटी रकम पा सकते हैं।

यहां पर केवल आपको पैसे लगाने की जरूरत होती है एसआईपी के लिए आपको म्यूचल फंड या फिर सोने आदि में निवेश करना होता है जिन लोगों को शेयर बाजार में ज्यादा जानकारी नहीं है और बाजार काम करने के तरीके से अनभिज्ञ उन लोगों के लिए एसआईपी के जरिए निवेश करना बहुत ही बेहतर है क्योंकि यहां पर आपको एक brocker मिलता है जो कंपनी की तरफ से होता है तो वह अपने हिसाब से आपको पैसे को manage करता है और उससे आपको प्रॉफिट होता है लंबे समय अंतराल के बाद में आपको अच्छी इनकम मिलती है।

एसआईपी में एक निर्धारित समय तय किया जाता है उस निर्धारित समय में आपको निवेश किया जाता है और उस निवेश के जरिए आपको कुछ पैसे मिलते हैं एसआईपी के जरिए आप मुचल फंड में गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अगर एक मध्यम परिवार की हम बात करते हैं तो वह एक बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकता है तो एसआईपी म्यूचुअल फंड है वह मध्यमवर्गीय परिवार तक पहुंचने के लिए ही बनाया गया है जिससे कुछ छोटे से निवेश के जरिए एक बड़ी रकम पा सकें जो एक बार बड़ी4 investment में नहीं कर सकते हैं वह ₹500 निवेश कर सकते  है। जो एक लंबे समय के लिए होता है छोटा इन्वेस्टमेंट होता है और मोटा मुनाफा होता है।

म्यूचल फण्ड इन्वेस्टमेंट - SIP में ऑनलाइन 

यदि आप mutulफंड में अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप चाहे तो इसमें से दो तरीके हैं जो निवेश कर सकते हैं।

पहला तरीका तो यह है कि आप एक साथ बहुत सारे पैसे निवेश कर सकते हैं जिससे कि वन टाइम इन्वेस्टमेंट भी कहते हैं।

वही दूसरा तरीका है एसआईपी यानी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) कहा जाता है जिसमें आप बैंक खाते से प्रति महीने कुछ पैसे आप के चुने हुए मुचल फंड में निवेश होते रहते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि SIP की शुरुआत कहां और कैसे करें तो आपको एक डिस्काउंट ब्रोकर पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमें आपको बहुत ही जल्द आसानी से mutulfund अकाउंट खोल सकते हैं और उसमें अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया हुआ है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Open Demat Account Click Here

जब आप इस लिंक को क्लिक करेंगे तो आप वहां पर जाकर साइनअप करिएगा और वहां पर आप अपना प्रोफाइल डिटेल्स सारी डिटेल जो भी मांगी जाएंगी वह  फिल कर दीजिए ।



SIP के फायदे – Benefits of SIP in Hindi


वैसे तो एसआईपी के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि टैक्स में छूट, इन्वेस्टमेंट में आसानी इसके अलावा भी कुछ और हैं आइए जानते हैं।

छोटा निवेश

जैसा कि हम जानते हैं कि इसमें एक निश्चित समय अंतराल होता है और नियमित रूप से आपको नियमित पैसे यहां पर जमा करने होते हैं जो आपकी सैलरी से आपको निकालनी पड़ती है, और एक लंबे समय के लिए आप यहां पर निवेश करते हैं और एक मोटी रकम यहां से आप लेकर जाते हैं।

अगर आप हर महीने  10% रिटर्न ब्याज की दर से ₹1000 निवेश करते हैं तो 15 साल में आपको निवेश की अवधि पूरी होने पर लगभग ₹414470 मिलते हैं जबकि आपने इन 15 वर्षों में मात्र ₹180000 ही जमा किए होंगे।

एसआईपी में आप ₹500 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं जो कि लंबे समय में आपको एक अच्छा मुनाफा प्रदान करती है।

निवेश करने में आसानी।

एसआईपी में निवेश करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं होती है बस एक बार आप अपना प्लान को चुन लेते हैं उसके बाद आपको निश्चित तारीख को mutulfund में आपको अपने खाते से राशि निकालकर चुने हुए प्लान में जमा कर देना होता है।

आपका बैंक एकाउंट से लिंक हो जाएगा जहां तक प्लान है हर महीने ₹1000 निवेश का तो आपके बैंक अकाउंट से हर महीने ₹1000 SIP ही वाले अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है रुपयों का इस्तेमाल यूनिट खरीदने में किया जाता है जिससे आपको भविष्य में फायदा ही होता है।

रिस्क मे कमी

एसआईपी का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा यह है कि इसमें जोखिम काफी कम है और माना की आपके पास में ₹50000 शेयर बाजार में निवेश करने के लिए हैं और उन दोनों को एक साथ शेयर में लगा दिया अब आप नहीं जानते कि अगले दिन स्टॉक ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा यह जोखिम भरा होता भी हो सकता है यहां पर आपको अपने सारे पैसे गवाओने भी पड़ सकते हैं  ₹50000 से बना सकते हैं पर यहां पर आपको तो लेना ही पड़ेगा परंतु यहां पर आपको एक साथ पैसे नहीं लगानी है हम काम से शुरू कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं।

टैक्स मे छूट 

यदि आप एसआईपी में निवेश करते हैं तब आपको राशि के निवेश करने से राशि निकालने पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है, पर टैक्स की छूट देने वाले स्कीमों में लॉक इन पीरियड होता है जैसे कि 3 वर्ष अपने निवेश करके टैक्स में छूट पा सकते हैं।

सिस्टमैटिक एंड displine  इंवेस्टमेंन्ट 


एसआईपी में निवेश करने के लिए आपके अकाउंट से छोटी राशि आपके प्लान के अनुसार को नियमित रूप से निकालकर निवेश किया जाता है इससे आपके निवेश करने की प्रक्रिया में अनुशासन अव्यवस्था बनी रहती है अनुशासन आपको बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं और आप की बचत करने की आदत को भी डर लगता है

Compounding meaning in Hindi - कंपाउंडिंग मतलब हिंदी में


कंपाउंडिंग शब्द का अर्थ होता है ब्याज पर भी ब्याज मीना जब भी आप एसआईपी निवेश करते हैं और उस निवेश की गई राशि पर जो भी रिटर्न मिलता है उसे वापस मांगी से रिक्वेस्ट यानी कि दोबारा से निवेश कर दिया जाता है जिससे आपको यह निवेशक को लाभ बहुत ज्यादा मिलने लगता है और मुनाफे में भर्ती हो जाती है।

Mutual Fund से पैसे निकालने में नहीं लगता है वक्‍त, जानिए क्‍या है 

ज्यादा इस स्कीम में कोई भी लॉक इन पीरियड नहीं होता है लेकिन लॉक इन पीरियड में होता है जिसके पूरा हुए बिना आप स्कीम में से अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं और ऐसा ही जाता SIP में लॉक इन पीरियड से नहीं होता है जब आपको जरूरत है तब आप पैसा निकाल सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट अपनी जरूरत के हिसाब से एसआईपी में निवेश को जारी रखने या बंद करने का निर्णय ले सकता है इससे निवेशक को लाभ तो  मिलते हैं बल्कि साथ-साथ अपनी सुविधा के अनुसार एडवांस लिक्विडिटी भी मिल जाती है ।

अगर आपको भी अभी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि हमें कहां इन्वेस्टमेंट करना है और कैसे करना है तो आप भी आप अपना एसआईपी ओपन करवा सकते हैं और SIP में छोटा सा निवेश कर सकते हैं और एक छोटे से निवेश से आप एक अच्छी खासी 
 इनकम इकट्ठा कर सकते हैं और सब चाहे जहां खर्च कर सकते हैं वह आपके ऊपर है


Cinclusion


मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को SIP इन हिंदी के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा और मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिश है कि आप सभी लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों में अपने मित्र में शेयर जरूर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बनी रहे इससे आपको और उन सभी को लाभ पहुंच सके।

अगर आपको ऐसा एफबी क्या होता है इन हिंदी में कुछ भी कमी मिलती है तो आप अपना कमेंट जरूर डालें जिससे मुझे इस कमी को सुधारने में मदद मिल सके धन्यवाद।

Question and answer


1: SIP safe hai ki nahi ? 
Ans: SIP बिल्कुल सेफ है। ये लॉन्ग टर्म अच्छा investment है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*