ग्रो एप क्या है / ग्रो एप से स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड मैं निवेश कैसे करें?
हेलो दोस्तों आज आज हम लोग इस आर्टिकल में ग्रो एप क्या है, और groww एप में इन्वेस्ट कैसे करें और ग्रो ऐप स्टॉक मार्केट में म्यूचुअल फंड और गोल्ड में निवेश करने का बहुत ही आसान तरीका है और बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। तो चलिए हम जानते हैं कि groww एप क्या है और इसमें इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते हैं?
हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट फॉर बिगनर्स के बारे में बताया था और साथ ही आप शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
अगर आप इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं और स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपको एक अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत होती है जहां पर आप ट्रेडिंग कर सकते हैं जो आपके भरोसे के लायक हो उसकी जानकारी होना आपको बहुत जरूरी है।
इसलिए आज हम लोग इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि कैसे आप अपने स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड, एसआईपी और गोल्ड में अपने फोन से ही निवेश करने के लिए बेहतरीन ऐप का सिलेक्शन कैसे कर सकते हैं और उस ऐप की पूरी जानकारी किस आर्टिकल में आपको मिलने वाला है तो इसे अंत तक जरूर पड़ेगा और अगर आपको पसंद आए तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।
Groww एप क्या है ? (Groww app kya hai in hindi)
ग्रो एप एक ऐसा ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप आसानी से स्टॉक मार्केट म्युचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं यह पूरी तरह से सिक्योर ऐप है यहां आपका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से safe hai ।
इस ऐप को आप मोबाइल से किसी भी फंड में निवेश करने का सबसे ज्यादा बेहतरीन और भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है।
बहुत से लोग अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और उससे होने वाले प्रॉफिट को कमाना चाहते हैं लेकिन शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखकर या शेयर मार्केट के बारे में जानकारी की कमी के कारण उन्हें अपने पैसे डूबने का डर लगा रहता है लेकिन सीधा शेयर बाजार में सीधा पैसा ना लगाकर भी शेयर बाजार में निवेश किया जा सकता है।
यदि आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन सीधे शेयर मार्केट से पैसे नहीं लगाना चाहते हैं तो ऐसे में म्यूचुअल फंड आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होता है।
अब आप बोलेंगे कि म्यूचुअल फंड क्या होता है ? म्युचुअल फंड प्रदान करने वाली कंपनी के पास बहुत शिक्षित और अनुभवी फंड मैनेजर जिसे हम एक्सपीरियंस्ड फंड मैनेजर कहते हैं जो आपकी म्यूचल फंड को बहुत अच्छे से मैनेज करते हैं।
Groww App पर Demat Account कैसे Open करे/Groww Demate Account Kaise Banaye
ग्रो एप में अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और उसका लिंक भी मैं यहां पर आपको प्रोवाइड करवा दे रहा हूं जहां से आप अपने ग्रो एप को डाउनलोड कर सकते हैं ग्रो एप की सबसे खास बात यह है कि यह किसी थर्ड पार्टी से संपर्क में नहीं होता है इसमें आप डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं।
अगर हम ग्रो एप की बात करें तो यह से भी है SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ) से प्रमाणित स्टॉक मार्केट प्लेटफार्म है इसलिए आप यहां पर पूरी तरह से ग्रो एप पर भरोसा कर सकते हैं।
Grow App में Account Open करने के लिए जरूरी Document
ग्रो ऐप में अगर आपको अपना अकाउंट खोलना है तो उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
और यहां पर आपको सबसे खास बात यह मिलेगी कि आपको पूरा का पूरा काम पेपर लेस मिलेगा यहां पर आपको कोई भी काम पेपर सबमिट नहीं करना है आपका सारा काम ऑनलाइन हो जाएगा और बहुत ही आसान तरीके से ग्रो एप में कुछ डाक्यूमेंट्स है जिनकी जरूरत होती है अकाउंट ओपन करने के लिए वह हम नीचे पड़ते हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- मोबाइल नंबर अगर आपका आधार कार्ड से लिंक है तो ज्यादा अच्छा है नहीं तो उसके लिए आपको एक पेपर वर्क होता है छोटा सा वह करना होता है।
- बैंक डिटेल्स
ग्रो एप अकाउंट ओपन करने से पहले आपको डॉक्यूमेंट के आईडी नंबर नोट कर लें ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए जैसा कि अभी मैंने ऊपर बताया ऐसा नहीं हुआ तो आपको नजदीकी ऑफिस में संपर्क करना पड़ेगा तो वह प्रोसेस थोड़ा सा लंबा हो जाएगा।
Groww App Download कैसे करे 2023? - पायें 100 रूपये तुरंत
ग्रो एप के लिए डॉक्यूमेंट जाने के बाद आपको ग्रो एप का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होता है तो चलिए अब जानते हैं कि ग्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें।
सबसे पहले आपको गूगल के प्ले स्टोर में जाना होगा वहां पर आपको ग्रो एप सर्च करना होगा वहां से आप अपना ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा groww ऐप इंस्टॉल कर लीजिए साथी आपको यह भी बता दें कि ट्रेडिंग एप्लीकेशन को अब तक एक करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Groww App में Account कैसे बनाये 2023? - पूरा तरीका हिंदी में
Groww ऐप में अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है और छोटा सा प्रोसेस होता है जो आपको स्टेप बाय स्टेप समझाता हूं वैसा ही करिएग।
स्टेप नंबर 1 लोगों & वेरिफाई मोबाइल no -
सबसे पहले आपको ग्रो एप्प ओपन करना है फिर आपको अपना ईमेल आईडी का उपयोग करना है उसके बाद में आप अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरीफाई कर दीजिए उसके बाद आपको पैन कार्ड को वेरीफाई कराने के लिए पूछा जाएगा आप अपना पैन कार्ड नंबर इंटर कीजिए और पैन कार्ड नंबर डालते हैं आपको अपना नाम दिखाई देता है इसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप नंबर 2 Add personal details & KYC
दूसरे स्टेप में आपको एक नया पेज दिखाई देगा इस पेज में आप अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि आपको डेट ऑफ बर्थ जेंडर और रेजिडेंस आदि डालना होगा उसके बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
फिर आपको केवाईसी डीटेल्स के लिए पेज ओपन होगा वहां पर आप अपनी केवाईसी डीटेल्स को भर लीजिए और अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए बोलेगा उसको अपलोड कर सकते हैं इनकम डिटेल्स और माता पिता का नाम फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लीजिए।
साथ नहीं आपने nominee के ऑप्शन में जाकर नॉमिनी नेम और नॉमिनी के साथ रिलेशन आदि आप डाल सकते हैं।
स्टेप नंबर 3 add bank details
अब आपको अपने बैंक के अकाउंट की जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड बैंक में एड्रेस और ब्रांच नेम को डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको सेविंग अकाउंट से ₹1 डेबिट होगा और आपके बैंक अकाउंट इतनी सबमिट हो गई थी ।
उसके बाद मैं आपके पास में एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको क्लिक कर फोटो करके लिखा होगा वहां पर जाकर आप अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड कर दीजिए।
स्टेप नंबर 4 वेरिफाई एड्रेस
Aap sabse antim step mein aap apne adress verification okay bye si details ki puri jankari upload hone ke bad mein KYC verification ke I agree option per click kar lijiye।
अब आपको ईसाइन के लिए एक नया पर दिखाई देगा जहां पर अपना ही सेंड वेरीफाई कीजिए और इस तरह आपका ग्रुप में अकाउंट करने का प्रोसेस पूरी तरह से हो जाता है आपको एक-दो दिन का समय लग सकता है वेट करने के लिए।
ग्रो ऐप क्या है - ग्रो एप से Stock market, Mutual Fund में निवेश
Grow app mein invest karne ke liye aapko kuchh process ko follow karna hoga jo process step bye step niche diye gaye hain।
Step no 1 login Groww app
सबसे पहले You अपने मोबाइल में ग्रो एप मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए ग्रो एप ओपन करते ही आपको अपना पासवर्ड लिखकर लॉगइन करना होगा।
स्टेप no 2 Groww app Dashboard
लविंग करने के बाद आपको ग्रुप में नीचे दिखाई दे रहा है चित्र के अनुसार सबसे पहले ऐड मनी में क्लिक करके कुछ पैसे ग्रुप में निवेश करने के लिए ऐड कर सकते हैं।
लेकिन यह जरूरी नहीं है कि जवाब नहीं चल फनियस्ट आखरी देंगे तो उस दौरान आप जरूरत के अनुसार पैसे ऐड कर सकते हैं आपको यहां पर बहुत सारी जानकारी जैसे कि मार्केट इंडिसेज निफ्टी क्या चल रहा है सेंसेक्स कितने पैर और सभी न्यूज़ में कौन-कौन से स्टॉक स्टॉक इन न्यूज़ है।
शादी आप अपने डैशबोर्ड में क्लिक करके अपना पोर्टफोलियो देख सकते हैं और यूके ऑप्शन से अपने ग्रुप एप अकाउंट की सेटिंग कर सकते हैं।
स्टेप नंबर 3 सर्च योर बेस्ट स्टॉक
तो अब आपको अपना इन्वेस्ट करने के लिए आपको इस टॉप एमएनसी फंड में कैसे निवेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चित्र के हिसाब से यहां पर आप जैसे सर्च बार में कोई कंपनी जैसे एक्सिस आईसीआईसीआई एचडीएफसी यहां पर आपको सारे नाम दिखने लगेंगे आप उसे अपने पोर्टफोलियो में सेव कर सकते हैं।
स्टेप 4 इन्वेस्ट Now
नीचे दिए गए चित्र के हिसाब से आप देख सकते हैं इन्वेस्ट नाम पर क्लिक करके आप अपनी सबसे इन्वेस्ट कर सकते हैं अगर आपको एसआईपी में mutual fund mein invest karna hai ya stock mein invest karna hai।
Grow App Brokerage Charges के बारे में/ Groww Charges in Hindi | App, Trading
तो चलिए हम लोग जानते हैं कि जो ऐप में आप कितना चार्जेस दे सकते हैं और कितना चार्जेस देना चाहिए आपको जैसा कि मैंने कहा है कि इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको कोई भी चार्जेस देने की जरूरत नहीं होती है फिर भी यहां पर आपको कुछ एनुअल मेंटेनेंस चार्जेस होते हैं जो आपको देना ही होते हैं क्योंकि वह भी कुछ ना कुछ नहीं कर रहे हैं इसके अलावा आपको ब्रोकरेज चार्जेस जो होते हैं वह भी आपको देना होता है तो वह क्या है कितना है नाचे हम लोग जानते हैं।
Aapko group mein account open karne ke liye annual maintenance charges Jo lagbhag ₹30 se 50 ya ₹60 Tak hota hai use aapko pay karna hota hai ।
अगर हम बात करें और कंपनी की अपेक्षा तो इनका जो एएमसी चार्जेस है वह बहुत कम है ट्रांजैक्शन चार्जेस ग्रुप में प्रति शेयर खरीदने और बेचने पर लगभग आपको 0.00325 पर्सेंट ही होता है।
यहां पर आपको 80 से ₹100 तक का कोरिअर चार्जेस होता है और शेयर पर लगने वाला जीएसटी की बात करें तो वोट खराब प्रतिशत तक लगता है।
स्टांप ड्यूटी ड्यूटी डिलीवरी पर 00515 पर शतक और इंट्राडे 50-50 3% तक का चार्जर लगाया जाता है कुछ आगे से डलवा सकते हैं इसके लिए आपको स्टॉक खरीदते समय बिल और प्राइस का अपमान करना भी बहुत जरूरी होता है।
ग्रो एप में वॉच लिस्ट क्या होता है। how to create watchlist in groww app
किसी भी स्टॉक मार्केट मोबाइल में ऐप में वोटर लिस्ट का एक ऑप्शन दिया हुआ होता है जहां आप अपने पसंद का स्टॉक को ऐड कर सकते हैं और उसके ऊपर आप नजर रख सकते हैं आप उस वर्ड लिस्ट का कुछ भी नाम डाल सकते हैं जैसे कि आपको आसानी होगी अपने स्टाफ को देखने में और समझ में नहीं।
ग्रो एप क्या है - Groww app review in hindi, क्या ग्रोव अप्प सेफ है?
स्टॉक मार्केट शेयर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो आप जिस भी प्लेटफार्म में निवेश करने जा रहे हैं उस एप्लीकेशन के प्लेटफार्म के बारे में आपको पूरी जानकारी लेना बहुत ही जरूरी होता है।
Grow app ke madhyam se nivesh karne se pahle aap Google Play store mein jo App ki rating aur unuser ke review jarur padhen।
गूगल प्ले स्टोर में आपको ग्रुप के 4.3 स्टार रेटिंग है जो आज के समय में ग्रुप के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 करोड़ से अधिक है।
इसके अलावा ये SEBI par registered hai to इस पर भरोसा कर सकते है ।
What is Groww Referral?Groww App से ऑनलाइन रोजाना ₹ 10000 पैसा कैसे कमाए
क्या आप लोगो को पता है की ग्रो एप पर आप investment to कर सकते है उसके साथ ही आप यहां पर इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर करके भी अर्निंग कर सकते है ।
अगर आप ग्रो एप को शेयर करते है तो आपको हर एक रेफर पर 350 rs milte hai ise अगर हम दिन मैं 5 लोगो को शेयर करते है एंड 3 लोग भी अपना अकाउंट ओपन कर लेते है तो आप यहां से 350* 3 = 1050 rs तक अर्निंग कर सकते है । अगर आप मंथ मे 30 लोगो के अकाउंट भी ओपन करते है तो आप यह से 30 * 350 = 10500 है महीने कमा सकते है और इन्ही पैसे से आप इन्वेस्ट भी कर सकते है मतलब आप को कोई भी इन्वेस्टमेंट नही करना है और आप यह से एक हैंडसम इनकम जनरेट कर सकते है ।
Download groww app click here...........
Groww एप कस्टमर केयर no / How to contact Groww customer care?
अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप ग्रो एप पर कस्टमर केयर no par jo diya hai us par baat कर सकते है और हेल्प ले सकते है ।
कस्टमर केयर no - + 92 9108800604
Angel Brocking kya hai click here......
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा । यह पर आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी । आप लोग isis tarah se bane rahe aur इस आर्टिकल को जायदा से ज्यादा शेयर जरूर करे ।
धन्यवाद ।