अमेज़न एफिलिएट क्या है और कैसे बने। पूरी जानकारी हिंदी मे।

AZADINAUKRISE
0

अमेज़न एफिलिएट क्या है और कैसे बने। पूरी जानकारी हिंदी मे। 

क्या आप अमेजॉन एफिलिएट बन कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहां पर आप amazon affiliate कैसे ज्वाइन कर सकते हैं.  और यहां से आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं, यह सब हम लोग step by step process यहां पर अपने इस आर्टिकल में जानेंगे।

अगर हम बात करें तो क्लिक z के अनुसार amazon.com ने जुलाई 1996 में अपना पहला affiiliate प्रोग्राम लांच किया था। और अब 2021 में बहुत से लोग इंटरनेट यूजर्स जो है वह अमेजॉन एफिलिएट के जरिए बहुत सारे पैसे कमा भी रहे हैं।

अगर हम बात करें तो Amazaon affiliate अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान हो गया है, इसमें आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है और आपका अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट रेडी हो जाता है।

अगर आप इस आर्टिकल में यह जानना चाहते हैं कि अमेजॉन एफिलिएट कैसे बने तो आप मेरे इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पूरा पढ़िए . यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि अमेजॉन एफिलिएट क्या है अमेजॉन एफिलिएट कैसे बनए उन सभी के बारे में फुल डिटेल्स देने जा रहा हूं।

तो चलिए सबसे पहले स्टार्ट करते हैं अमेजॉन एफिलिएट क्या है इन हिंदी।

Amazon affiliate progamme क्या है? in hindi


अमेजॉन एफिलिएट को अमेजॉन associate भी कहा जाता है। Jo bloggers or  youtubers Amazon affiliate Banna chahte Hain unke liye Amazon affiliate program ekadam free hai। अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम वेबसाइट के ओनर्स ब्लॉगर्स यूट्यूब उसको यह परमिशन देता है कि website क्रिएट करें और जब कोई कस्टमर उनके द्वारा लगाए गए लिंक से अमेजॉन से किसी प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसे रिफंड फीस मिलती है जिसे उसे कुछ प्रॉफिट होता है।

2021 में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट ऐमेज़ॉन है अमेजॉन में ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल किए जाते हैं इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट की अलग-अलग कैटेगरी होती हैं।

Agar aap ek blogger hain ya aapke kaisi website hai jismein aap product ke review dete Hain aur aap ek Amazon affiliate Banna chahte Hain to sabse pahle aapko products ko promote karna hoga jisse aap aapke users UN product ko jaane tab UN products ko khareed sake iske liye Amazon affiliate program aapki Puri help Karega।

जब आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट लिंक अपने ब्लॉग में देना होता है इससे जब आपका कोई वजह से आपके द्वारा लगा है क्या प्रोडक्ट लिंक के जरिए वह प्रोडक्ट को परचेज करता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है।

यह नीचे मैं कि स्क्रीनशॉट दे रहा हूं जहां पर आपको अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर कितना कमीशन मिलता है वह पूरा डिटेल में दिया हुआ है।


Amazon affiliate क्या है?


Amazon एफिलिएट कैसे बने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

अभी आपने जाना कि amazon affiliate क्या है और अमेजॉन एफिलिएट कैसे बने अब मैं आपको यहां पर बताने जा रहा हूं कि aamazon affiliate कैसे बने यह मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए बताने वाला हूं इसे ध्यान से पढ़िए गा।

1. अमेजॉन एफिलिएट बनने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरत है।
जैसे कि आप जानते हैं कि अमेजॉन सप्लीमेंट्री इनकम कमाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन एसोसिएट पर एक अकाउंट क्रिएट करना होता है, इसके लिए आपको कुछ चीजों की रिक्वायरमेंट होती है अगर आपके पास नहीं यूट्यूब चैनल फेसबुक पर किया वेबसाइट में से कोई एक होता फिर भी अकाउंट बना सकते हैं।

2. अमेजॉन एफिलिएट Rule

अमेजॉन एसोसिएट के कुछ रूल्स है जिन्हें हर वेबसाइट ओनर ब्लॉगर यूट्यूब पर को फॉलो करना बहुत ही जरूरी होता है।

रूल नंबर 1

 _ आपको अमेजॉन एसोसिएट को यह बताना होगा कि आपकी वेबसाइट इतनी कैपेबल है कि आप उसे प्रोडक्ट की अच्छी सेल करा पाएंगे मतलब आपके पास ऑडियंस की क्वांटिटी अच्छी खासी होनी चाहिए।

रूल नंबर 2

_ आपको अमेजॉन एसोसिएट से प्रोडक्ट की जो लिंक मिलेगी उनके बारे में अपने यूजर्स को गलत इंफॉर्मेशन नहीं देनी है ।

रूल नंबर 3

_ एफिलिएट लिंक पर लिंक शार्टनर का यूज़ कभी नहीं करें।

रूल नंबर 4

_ offline promotion mein flat links ke liye email ya ebooks ka use na Karen।

रूल नंबर 5

_ एफिलिएट अकाउंट क्रिएट के बाद 180 दिन के अंदर  3-sell करना जरूरी होता है।


3. अमेजॉन एसोसिएट में साइन अप करें


अमेजॉन एफिलिएट बनने के लिए आपको एक अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करना होता है अकाउंट बनाने के लिए आपको अमेजॉन एसोसिएट के Homepage पर जाना होता है फिर Sign up  par  क्लिक करना होगा. अगर आपका पहले से अमेजॉन पर कोई अकाउंट है तो आपके सामने उसे का उनको लोगिन करने का ऑप्शन आएगा और अगर कोई अकाउंट नहीं है तो  new account create करने का ऑप्शन आएगा।







4. अकाउंट इनफॉरमेशन इंटर करें


जब आप अमेजॉन एफिलिएट का अकाउंट क्रिएट करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपने अकाउंट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन इंटर करना होगा जैसे अकाउंट ओनर का नाम एड्रेस फोन नंबर आदि।

5. वेबसाइट का url enter करें


उसके बाद आपको अपने वेबसाइट या युटुब चैनल का यूआरएल इंटर करना है आप लगभग 50 यूआरएल को ऐड कर सकते हैं।

6. प्रोफाइल पेज फिल करें

इस प्रोसेस में आपको इस प्रकार का प्रोफाइल इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपने स्टोर आईडी मोबाइल एप लिस्ट वेबसाइट लिस्ट इन सभी को इंटर करना होगा और अमेजॉन एसोसिएट को यह समझना होगा कि वेबसाइट या मोबाइल एप किस बारे में है और इसके साथ ही आपको अपने वेबसाइट के लिए बेस्ट टॉपिक सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप अमेजॉन को किन प्रोडक्ट में सेल करना चाहते हैं यह भी सेलेक्ट करना होगा।


7. Traffic and monetization section ko fil Karen

चाय पिक एंड मोनेटाइजेशन वाले सेक्शन में आपको यह बताना है कि आप किस प्रकार अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते हैं आप अपनी वेबसाइट से इनकम कैसे जनरेट करते हैं यदि आप लिंक कैसे बनाते हैं और सबसे इंपॉर्टेंट हर महीने आपकी वेबसाइट पर कितने वेस्टर विजिट करते हैं साथ ही आपको यह समझना है कि अमेजॉन एसोसिएट ज्वाइन करने का आपका प्राइमरी रीजन क्या है उसके बारे में आपने कैसे सुन।

8. पेमेंट मेथड यूज करें

इसमें आपको अपने पेमेंट मेथड चूस करना होता है कि आप किस प्रकार पैसे लेना चाहते हैं इसमें आपको पेमेंट और टैक्स इंफॉर्मेशन इंटर करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे ना और लेटर अपने कोडिंग किसी एक को चूस कर सकते हैं इसके साथ ही आपका प्लेट अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आपको डैशबोर्ड पर देखने को मिल जाएगा जिसमें आप को थैंक यू फॉर अप्लाई टू द amazon.com एसोसिएट प्रोग्राम का मैसेज भी दिखाई देगा।

9. Performance dashboard mein kya kya include hota hai

जब एक बार आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है तब उसके बाद आप अपने पर्सनल एसोसिएट के होम पेज पर प्रमोट हो जाते हैं जहां आपको अपना परफॉर्मेंस डैशबोर्ड देखने को मिलता है जिसमें मंथली समरी और नो वैल्यू टोटल फीस और टोटल क्लिक इंक्लूड्स होते हैं।

10. Affiliate link कैसे जनरेट करें

Amazon.app se link को दो प्रकार से जनरेट कर सकते हैं

वेबसाइट में अपडेट लिंक लगाने के लिए आपको अपने परफॉर्मेंस डैशबोर्ड को सर्च बार में जाना होगा वहां आप अपने अनुसार प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद आपको अपने चूस किए हुए प्रोडक्ट को गेट लिंक पर क्लिक करना है वहां आपको इमेज कि फॉर्म में लिंक मिलेगा।

आप चाहे तो आप उसे कॉपी पेस्ट करके अपने वेबसाइट में लगा सकते हैं या फिर आप टेस्ट लिंक के जरिए भी कर सकते हैं इसके लिए आपको टेक्स्ट लिंक पर क्लिक करना है जहां को प्रोडक्ट की लिंक मिलेगी उस लिंक को आप शॉर्टलिंक करके अपने वेबसाइट में ऐड कर सकते हैं इससे यह पहला मेथड है जब मैं आपको इसका दूसरा मैटर बताता हूं।

Second method मैं आपको amazon.com पर जाना है वह आपको इस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको टॉप पर साइड स्ट्राइप बार दिखाई देगा साइट्स टाइप्स के राइट साइड में आप को टेक्स्ट का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आपको फुल लिंक और शॉर्टलिंक मिलेगी जिस को कॉपी करके आप अपनी वेबसाइट में पेस्ट कर सकते हैं और प्रोडक्ट के प्लेट मार्केटिंग कर के पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष AMAZON AFFILIATE कैसे बने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 


मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में आपको बहुत कुछ समझ में आया होगा और आप AMAZON AFFILIATE लेट बनने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से काफी हद तक आपको यहां पर मदद भी मिली होगी इस आर्टिकल में मैंने आपको अमेजॉन एफिलिएट से जुड़ी उस हर पहलू के बारे में बताया है जो आप के काम आने वाला है और जिससे आप अपना amazon.app लिया एसोसिएट अकाउंट बना सकते हैं और इसमें मैंने आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया है और डिटेल में बताया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*