शेयर मार्केट फॉर बिगनर्स। 2023
मार्केट को जितना अच्छा हम समझते हैं मगर इतनी खराब भी है, क्या हमें पता है हो सकता है इसके दोनों पहलू हैं, क्योंकि कुछ लोग का बोलना है कि मार्केट अच्छी भी है और खराब भी है|
हम किस नजरिए से देखते हैं वह हमारे ऊपर डिपेंड करता है । कुछ लोग मार्केट से बहुत अच्छा खासा प्रॉफिट निकाल रहे हैं, कमा रहे हैं, करोड़पति बन रहे हैं।
वहीं पर कुछ लोग उस मार्केट में अपना पैसा गवा रहे हैं, और कंगाल पति बन रहे हैं।
पर ऐसा क्यों है ? क्या आपको पता है ? नहीं तो यही हम जानेंगे इस अध्याय में शेयर मार्केट फॉर बिगनर्स।
वहीं पर कुछ लोग उस मार्केट में अपना पैसा गवा रहे हैं, और कंगाल पति बन रहे हैं।
पर ऐसा क्यों है ? क्या आपको पता है ? नहीं तो यही हम जानेंगे इस अध्याय में शेयर मार्केट फॉर बिगनर्स।
शेयर मार्केट फॉर बिगनर्स।
क्या आप को बाइक चलानी आती है? अगर आती है, तो बहुत अच्छा अगर नहीं आती तो क्या बाइक ऐसे ही चलाने लगोगे बिना किसी जानकारी के बिना किसी ट्रेनिंग के बिना किसी लर्निंग के अगर आप ऐसे ही बाइक पर बैठ जाओगे आपको पता ही नहीं है, कि कब स्पीड को बढ़ाना है, कब ब्रेक मारना है, कब मुड़ना है, कब रोकना है, अगर यह नहीं पता होगा तो आप क्या करोगे क्रैश ही करोगे ना ।उसमें क्या होगा आपको खुद को चोट तो लगेगी। आपकी बाइक को भी नुकसान होगा, मतलब फाइनेंशली नुकसान होना तो तय ही है ,चाहे आप को चोट लगे या बाइक टूटे।
उसी तरह से जैसे एक डॉक्टर को डॉक्टर बनने के लिए कुछ समय देना होता है, उसके लिए उसे पढ़ाई करनी होती है 5 से 10 साल का प्रोसेस होता है, वह पढ़ता है, उसके बाद में फिर वह प्रैक्टिस करता है, फिर वह अप्लाई करता है तब जाकर वह पेशेंट को देखना शुरु करता है, फिर देखने के बाद भी वह एक तरह से प्रैक्टिस करने के बाद ही वह समझ लीजिए माहिर होता है। अपने काम में इसी तरह से आप इंजीनियर को ले सकते हैं, और भी किसी क्षेत्र में अगर आप जाते हैं, तो आप देख सकते हैं कोई भी व्यक्ति बिना सीखे बिना लर्निंग के अपना काम नहीं करता है, एक्सपर्ट नहीं बनता है । उससे एक्सपर्ट बनने के लिए उस दौर से बार-बार गुजरना पड़ता है।
अगर मैं बात करूं मेजर ध्यानचंद की तो हॉकी के जादूगर क्यों कहलाते थे? क्योंकि वह रात रात भर ट्रेन की पटरियों पर हॉकी और बॉल को रखकर उस पर हॉकी से खेला करते थे। तब जाकर वह हॉकी के जादूगर बने और आपको लगता है कि आप 1 दिन में स्टॉक मार्केट को जानकर आप स्टॉक मार्केट के बादशाह बन जाओगे । आप जब चाहोगे की आप गैंबलिंग करोगे पैसे लगाओगे आप करोड़पति बन जाओगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप ऐसा करने के लिए आए हैं तो आपके लिए स्टॉक मार्केट नहीं है।
Stock market share market ki agar ham baat Karen।
शेयर मार्केट एक बिजनेस है और वह भी हार्ड कोर बिजनेस है। इससे हमें सीरियस लेना पड़ेगा तभी हम इसको सीख कर यहां से हम पैसे बना सकते हैं। प्रॉफिट निकाल सकते हैं , लेकिन उससे पहले आपको मार्केट को जानना पड़ेगा समझना पड़ेगा सीखना पड़ेगा।
हम आने वाले अध्याय में यही पड़ेंगे की स्टॉक मार्केट में हमें किन-किन टॉपिक पर डिस्कस करना है?
1. What is stock market?
2. NSE and BSE kya hai ?
3. आपका पैसा जो आपने मार्केट में लगाया हुआ है वह कहां पर जाता है और कैसे जाता है?
4. मार्केट से प्रॉफिट आप कैसे कमा सकते हैं?
5. कब हमको स्टॉक मार्केट में इंट्री करना है?
6. डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है?
7. ऑनलाइन एंड ऑफलाइन ट्रेडिंग क्या होती है?
8. Benefits of online trading.
9. राइट ट्रेडिंग स्टाइल क्या है?
10. किस कंपनी के शेयर हमें खरीदने चाहिए।
11. कंपनी कंपनी की जानकारी या जन्म कुंडली को देखकर कैसे पता कर सकते हैं कि शेयर को खरीदना है या नहीं.
12.आईपीओ, FPO, and Right issue kya hai?
13. Stock split and Dividend kya hote hai ।
14. Stock future and Stock option kya hai ?
15. Benefit of mutual fund?
16. कॉमेडीटी मार्केट क्या है?
17. Exchange traded and funds kya hota hai?
18. टैक्स नाम एंड स्टॉक मार्केट क्या है?
19. एसटीसीजी एंड एलटीसीजी क्या है ?
आने वाले पाठ में हम इन पॉइंट्स पर बात करेंगे और इनको बारीकियों से समझेंगे।
OPEN DEMAT ACCOUNT ---- CLICK HERE
Q. Groww app kya hai aur iss kaise earning kar sakte hai
Ans- ye ek trading app hai jo mobile frendly hai ----
Q. Angel Brocking kya hai aur safe hai hai ?
Ans- angel Brocking ek trading app hai jo safe secure aureasy hai trading karne ke liye ------